score Card

शशि थरूर ने ट्रंप को बताया ‘स्कूलयार्ड बुली’, ‘डेड इकॉनमी’ वाले बयान पर कहा- 'गलत निशाना' चुना

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘डेड इकॉनमी’ टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए कहा कि भारत की गरिमा से कोई समझौता नहीं होगा.

Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत को लेकर हालिया ‘डेड इकॉनमी’ टिप्पणी पर तीखा पलटवार किया है. शशि थरूर ने कहा कि ट्रंप ने गलत देश को भड़का दिया है. उन्होंने अमेरिका के इस बयान को ‘अपमानजनक भाषा’ करार देते हुए स्पष्ट किया कि भारत की गरिमा से कोई समझौता नहीं कर सकता.

अपने एक साक्षात्कार में शशि थरूर ने कहा कि ट्रंप अपनी बातचीत की अनूठी शैली के लिए जाने जाते हैं, लेकिन भारत को अपमानित करना उनकी बड़ी भूल है. उन्होंने ट्रंप को ‘स्कूलयार्ड बुली’ बताया और कहा कि भारत की स्वाभिमान सर्वोपरि है और ये सौदेबाजी के लिए नहीं छोड़ा जा सकता.

कांग्रेस सांसद की प्रतिक्रिया

शशि थरूर ने कहा कि ट्रंप ने जो भी कहा, वो अपनी मर्जी के लिए कुछ भी कर सकते हैं. लेकिन भारत का अपमान करना गलत है. हमारी 70 करोड़ से ज्यादा किसान जनसंख्या है, जिसे हम विदेशी सब्सिडी वाले अनाज के कारण बर्बाद नहीं कर सकते. कुछ क्षेत्रों में हम समझौता कर सकते हैं, लेकिन देश की गरिमा को कोई नहीं छेड़ सकता.

भारत-अमेरिका व्यापार विवाद

ट्रंप प्रशासन ने भारत पर कई प्रकार के कड़े टैरिफ लगाए हैं, जिसमें 6 अगस्त को भारतीय आयात पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाया गया, जिससे कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया. अमेरिकी व्हाइट हाउस ने इस कदम को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दा’ बताते हुए कहा कि यह भारत की रूस से तेल खरीद जारी रखने के खिलाफ प्रतिक्रिया है. व्हाइट हाउस ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो ने कहा कि भारत का रूस से तेल खरीदना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है और इसे रोका जाना चाहिए.

भारत को भी अपने हितों की रक्षा करनी होगी- शशि थरूर

शशि थरूर ने जोर देते हुए कहा कि हमारे और अमेरिका के बीच पुराने करीबी और रणनीतिक संबंध थे, लेकिन हालात बदल गए हैं. आने वाले हफ्तों में बातचीत हो सकती है, लेकिन भारत को अपने हितों का भी पूरा ध्यान रखना होगा.

calender
08 August 2025, 09:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag