वे तो राजनीति में भी नहीं थीं... कांग्रेस-RJD के मंच से मां को अपशब्द कहने पर बोले PM मोदी
PM नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी-कांग्रेस मंच से उनकी दिवंगत मां का अपमान किया गया है. उन्होंने इसे देश की सभी माताओं और बेटियों का अपमान बताया. पीएम मोदी ने जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि यह राजनीति नहीं, बल्कि परिवार और संस्कारों पर सीधा वार है, जिसे भारत की संस्कृति कभी स्वीकार नहीं कर सकती.

Modi Emotional Statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार में आयोजित एक रैली के दौरान कांग्रेस और राजद पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई एक रैली में उनकी दिवंगत मां को लेकर लगाए गए अपशब्द केवल उनका नहीं बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान है. पीएम मोदी ने इस घटना को अकल्पनीय करार देते हुए कहा कि यह बिहार जैसे परंपरा और संस्कारों वाले राज्य के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए भावुक लहजे में कहा कि मां सिर्फ उनका नहीं बल्कि हर व्यक्ति का स्वाभिमान और संपूर्ण दुनिया होती है. उन्होंने कहा कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन किसी की दिवंगत मां का इस तरह सार्वजनिक मंच से अपमान करना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकता. मां हमारी दुनिया हैं स्वाभिमान हैं.
PM नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा क्या कहा?
प्रधानमंत्री ने जनसभा में कहा कि मां हमारी दुनिया है. मां हमारा स्वाभिमान है. इस परंपरा संपन्न बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं. ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं हैं बल्कि देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस घटना को देखकर और सुनकर बिहार की हर मां और बेटी को कष्ट पहुंचा है. मैं जानता हूं जितना दर्द मेरे दिल में है उतना ही दर्द बिहार के लोगों को भी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सवाल उठाया कि उनकी मां, जिनका राजनीति से कोई संबंध नहीं था. उनको अपशब्दों में क्यों घसीटा गया. राजद और कांग्रेस ने उन्हें गालियां क्यों दीं? पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने वाले लोग महिलाओं को कमजोर समझते हैं. कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान हुई यह घटना न सिर्फ उनका बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान है.
बिहार में महिला सशक्तिकरण पर जोर
सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं के लिए एक नई सहकारी पहल की शुरुआत का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यह नई सहकारी संस्था बिहार की बेटियों और बहनों के लिए आगे बढ़ने का एक सशक्त मंच बनेगी. मोदी ने यह स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने हमेशा से महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है.


