score Card

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बॉलर मिचेल स्टार्क का टी-20 क्रिकेट से संन्यास, अब टेस्ट और वर्ल्ड कप पर नजर

मिचेल स्टार्क ने टी-20 क्रिकेट को कहा अलविदा ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. 35 वर्षीय स्टार्क अब टेस्ट क्रिकेट और 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर ध्यान देंगे. उन्होंने अपने टी-20 करियर में 65 मैचों में 79 विकेट लिए और 2021 टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे. स्टार्क ने कहा कि यह फैसला उन्हें बड़े टूर्नामेंट्स के लिए फिट रहने और टीम में नए खिलाड़ियों को मौका देने में मदद करेगा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Mitchell Starc Retirement : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. 35 वर्षीय स्टार्क अब पूरी तरह टेस्ट क्रिकेट और 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस करना चाहते हैं. उन्होंने आखिरी T-20 मुकाबला 2024 T-20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था. अपने करियर में स्टार्क ने 65 मैचों में 79 विकेट झटके और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रहा, जब उन्होंने 4 विकेट हासिल किए थे.

यादगार रहा 2021 का वर्ल्ड कप

स्टार्क 2021 में यूएई में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने कहा कि हर टी-20 मैच उनके लिए खास रहा, लेकिन 2021 का वर्ल्ड कप उनकी यादों में हमेशा अमर रहेगा, क्योंकि टीम का प्रदर्शन शानदार था और माहौल बेहद खास.

टेस्ट और वनडे पर होगा ध्यान
स्टार्क ने साफ कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा उनकी प्राथमिकता रहा है. 2026 और 2027 में ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल बेहद व्यस्त है, जिसमें बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़, भारत का दौरा, इंग्लैंड के खिलाफ 150वीं सालगिरह का विशेष टेस्ट और इंग्लैंड में एशेज सीरीज़ शामिल है. साथ ही 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी उनकी बड़ी तैयारी का हिस्सा रहेगा.

टीम के लिए नई राह
स्टार्क ने कहा कि उनके इस फैसले से उन्हें बड़े टूर्नामेंट्स के लिए फिट और फ्रेश रहने का मौका मिलेगा. साथ ही, ऑस्ट्रेलिया को नई गेंदबाज़ी यूनिट तैयार करने का अवसर मिलेगा, जो अगले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व कर सके.

अध्यक्ष जॉर्ज बेली की सराहना
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने स्टार्क की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें अपने टी-20 करियर पर गर्व होना चाहिए. उन्होंने कई मौकों पर अपनी धारदार गेंदबाज़ी से मैच का रुख पलट दिया है और टीम को जीत दिलाई है.

नई सीरीज की घोषणा
स्टार्क के संन्यास के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा भी कर दी. इसमें कैमरन ग्रीन और नाथन एलिस शामिल नहीं होंगे. वहीं, मैट शॉर्ट और मिशेल ओवेन की वापसी हुई है, जबकि मार्कस स्टोइनिस को भी स्क्वाड में जगह दी गई है.

calender
02 September 2025, 01:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag