score Card

गुरुग्राम हाईवे पर 7 किमी लंबा जाम, 3 घंटे तक फंसे रहे लोग, Video

गुरुग्राम में सोमवार को मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी अस्त-व्यस्त कर दिया. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 7-8 किमी लंबा जाम में लोग तीन घंटे तक फंसे रहे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Gurugram Highway Jam: गुरुग्राम में सोमवार को हुई भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर 7 से 8 km लंबा ट्रैफिक जाम में लोग 3 घंटे तक फंसे रहे. शहर की कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया और स्थिति इतनी बिगड़ी कि ऑफिस के कर्मचारियों को घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने के लिए कहा गया.

जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया कि वे मंगलवार को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करें. वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मंगलवार को भी भारी की चेतावनी दी है.

 ऑरेंज अलर्ट जारी

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गुरुग्राम ने बताया कि सोमवार की दोपर 3 बजे से शाम 7 बजे तक गुरुग्राम शहर में 100 मिमी से अधिक की भारी बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग ने 2 सितंबर 2025 के लिए अपने पूर्वानुमान में भारी से अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट कर दिया. इस चेतावनी के बाद प्रशासन ने सभी कॉर्पोरेट ऑफिस और निजी संस्थानों को सलाह दी है कि कर्मचारी घर से ही काम करने और जिले के सभी स्कूलों को 2 सितंबर को ऑनलाइन क्लासेस आयोजित करने के लिए कहा गया है.

 

सरकारी सतर्कता और निर्देश

हरियाणा सरकार ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 5 सितंबर तक अपने-अपने मुख्यालयों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क रहें.

ट्रैफिक जाम से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर घंटों तक जाम लगा रहा. यात्रियों को विशेषकर अंडरपास और निचले इलाकों में जलभराव की वजह से भारी परेशानी उठानी पड़ी. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसे लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह मिलेनियम सिटी शहरी विकास के ट्रिपल इंजन मॉडल की सच्चाई है. वहीं कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने कई किलोमीटर लंबे जाम की तस्वीर साझा कर इसे तीसरी श्रेणी की बकवास बताया.

सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं

फेमस मार्केटिंग विशेषज्ञ सुहेल सेठ ने भी प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर ने बारिश के बाद की बाद की जानकारी दी जबकि हालात पहले से ही बिगड़े हुए थे.

calender
02 September 2025, 12:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag