score Card

शव पर गहरे जख्म के निशान और काले होंठ... 4 साल की मासूम की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां सकरा थाना क्षेत्र के गन्निपुर बेझा गांव में चार साल की एक चंदासी कुमारी नाम की बच्ची सोमवार दोपहर से लापता थी. जिसका मंगलवार सुबह बांसबाड़ी में शव मिला. शरीर पर चोट के निशान बता रहे हैं कि मासूम की बेरहमी से हत्या हुई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

 Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सकरा थाना क्षेत्र के गन्निपुर बेझा गांव में सोमवार दोपहर से लापता हुई 4 साल की बच्ची का शव मंगलवार सुबह बांसबाड़ी में बरामद हुआ. मासूम की मौत की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. परिजनों के अनुसार मृतका की पहचान चंदासी कुमारी (4 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मिंटू राय की बेटी थी. बच्ची के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है.

शव मिलने से मचा हड़कंप

सुबह-सुबह जब ग्रामीणों ने बांसबाड़ी में बच्ची का शव देखा तो गांव में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और तुरंत पुलिस को सूचना दिया गया. सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दिया.

शरीर पर चोटों के निशान

मासूम बच्ची के होंठ पर काला पड़ाव साफ नजर आ रहा था और चेहरे समेत शरीर के कई हिस्सों पर चोट और जख्म के निशान पाए गए. शुरुआती जांच में साफ हो गया कि बच्ची की हत्या की गई है और बाद में शव को बांसबाड़ी में फेंक दिया गया.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ कर घटनाक्रम की पुरी जानकारी ली. इसके साथ ही उस जगह का निरीक्षण किया गया जहां से शव बरामद हुआ. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि गायब बच्ची का शव बरामद किया गया है. हत्या कर शव को बांसबाड़ी में फेंका गया है. हत्या की वजहों का पता लगाने के लिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

calender
02 September 2025, 12:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag