Indigo की फ्लाइट से टकराया पक्षी, पायलट ने दिखाई सूझबूझ... नागपुर में कराई इमरजेंसी लैंडिंग
नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो विमान को हवा में पक्षी से टकराने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. विमान में 272 यात्री सवार थे और हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. पायलट की सतर्कता और त्वरित निर्णय से बड़ा हादसा टल गया. विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है और तकनीकी जांच जारी है. यात्रियों ने सुरक्षित बचने पर राहत की सांस ली.

IndiGo Flight Emergency Landing : नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान हवा में पक्षी से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस स्थिति को देखते हुए पायलट ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए नागपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करा दी.
विमान में सवार थे 272 यात्री
बड़ा हादसा टला, यात्रियों ने ली राहत की सांस
पायलट की तत्परता और समय पर लिए गए निर्णय ने एक बड़े हादसे को टाल दिया. यात्रियों ने राहत की सांस ली और पायलट की समझदारी की सराहना की. वहीं, एयरलाइन की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और विमान की मरम्मत व जांच के बाद ही उसे दोबारा उड़ान के लिए अनुमति दी जाएगी.
अपडेट जारी है...


