नॉर्थ के बाद अब साउथ इंडिया में APPLE की एंट्री, कंपनी ने बेंगलुरु में खोला नया Apple Hebbal स्टोर...
टेक कंपनी ऐप्पल ने बेंगलुरू में अपना पहला स्टोर Apple Hebbal लॉन्च कर दिया है. यह दक्षिण भारत का पहला और देश का तीसरा स्टोर है. स्टोर पूरी तरह रिन्यूएबल एनर्जी से संचालित होगा और इसका डिजाइन राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित है. यहां ग्राहक iPhone 16 सीरीज़, MacBook Pro, iPad Air, Apple Watch, AirPods जैसे लेटेस्ट प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे. कंपनी जल्द ही पुणे, नोएडा और मुंबई में भी नए स्टोर खोलेगी.

Apple Hebbal Bengaluru store: दुनिया की टेक दिग्गज ऐप्पल कंपनी ने बेंगलुरू में अपना पहला रिटेल स्टोर Apple Hebbal लॉन्च कर दिया है. यह स्टोर फिनिक्स मॉल ऑफ एशिया में खोला गया है और पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर संचालित होगा. डिजाइन में भारतीय राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरणा ली गई है, जो इसे और भी खास बनाता है. यह देश में मुंबई और दिल्ली के बाद कंपनी का तीसरा स्टोर है और दक्षिण भारत का पहला.
ग्राहकों के लिए क्या है खास?
स्टोर में Apple Pickup Area भी है, जहाँ से ग्राहक अपने ऑनलाइन ऑर्डर्स को अपनी सुविधा के अनुसार उठा सकते हैं. करीब 70 लोगों की टीम यहाँ ग्राहकों की मदद करेगी. आज दोपहर 1 बजे से यह स्टोर आम जनता के लिए खुल चुका है.
भारत में तेजी से बढ़ता Apple का नेटवर्क
iPhone 17 Series का प्रोडक्शन भारत में होगा
इसके अलावा, ऐप्पल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए घोषणा की है कि iPhone 17 Series का प्रोडक्शन भारत में होगा. पहली बार ऐसा होगा कि लॉन्च के दिन से ही अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध आईफोन “Made in India” होंगे. यह न केवल भारत की विनिर्माण क्षमता को नई पहचान देगा, बल्कि ऐप्पल की भारत पर बढ़ती निर्भरता भी दर्शाता है.


