score Card

बाइक गायब होने पर युवक ने सोशल मीडिया पर मचाया शोर, राहुल गांधी ने दिलाई नई पल्सर 220

दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान शुभम सौरभ की बाइक सुरक्षाकर्मियों द्वारा ले जाने के बाद गायब हो गई. छह दिनों तक तलाशने के बावजूद बाइक नहीं मिली. मजबूर होकर शुभम ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी साझा की, जो वायरल हो गई. मामला राहुल गांधी तक पहुंचा और 1 सितंबर को पटना में उन्होंने शुभम को नई पल्सर 220 बाइक गिफ्ट कर दी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Rahul Gandhi Bike Gift: राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान 27 अगस्त को दरभंगा में एक अप्रत्याशित घटना घटी. शुभम सौरभ नामक युवक की बाइक अचानक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई. शुभम ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका वाहन कहीं नहीं मिला. यह घटना उनके लिए सिर्फ एक गाड़ी खोने का मामला नहीं थी, बल्कि भावनाओं से जुड़ी परेशानी बन गई.

बाइक लेकर गायब हुए सुरक्षाकर्मी 

शुभम ने बताया कि जब यात्रा उनके इलाके से गुजर रही थी, उन्होंने बाइक होटल के बाहर खड़ी की थी. उसी समय सुरक्षाकर्मी पहुंचे और बाइक का इस्तेमाल करने की बात कही. शुभम ने इनकार किया, लेकिन सुरक्षा टीम ने बाइक अपने साथ ले ली. थोड़ी देर के लिए उन्हें यात्रा में शामिल भी किया गया, लेकिन उसके बाद बाइक और सुरक्षाकर्मी दोनों ही नजर नहीं आए. यात्रा खत्म होने पर उन्होंने चारों ओर तलाश की, मगर वाहन का कोई सुराग नहीं मिला.

बाइक गायब होने के बाद चिंता से सो नहीं पाए
बाइक गायब होने के बाद शुभम बेहद परेशान हो गए. उन्होंने यात्रा के रास्ते में कई जिलों का दौरा किया और अलग-अलग लोगों से पूछताछ की. छह दिनों तक लगातार प्रयास करते हुए भी उन्हें कोई नतीजा नहीं मिला. शुभम ने यह भी कहा कि इस दौरान वे ठीक से सो नहीं पाए. उनके अनुसार यह बाइक सिर्फ सवारी का साधन नहीं थी, बल्कि उनकी भावनाओं से जुड़ी एक अहम चीज थी.

सोशल मीडिया के सहारे राहुल गांधी तक पहुंची वीडियो 
वहीं जब हार मानकर शुभम ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने एक वीडियो बनाकर अपनी पूरी कहानी साझा की. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और राहुल गांधी की टीम तक पहुंच गया. लोगों ने भी शुभम की परेशानी को गंभीरता से लिया और मामला राहुल गांधी तक पहुंच गया.

राहुल गांधी का वादा और तोहफा
शुभम की कहानी जानने के बाद राहुल गांधी ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने अपनी टीम को युवक से संपर्क करने के निर्देश दिए और वादा किया कि उन्हें नई बाइक दी जाएगी. यह वादा ज्यादा समय तक अधूरा नहीं रहा. 1 सितंबर को पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन अवसर पर राहुल गांधी ने मंच से ही शुभम को नई पल्सर 220 बाइक की चाबी सौंपी.

शुभम के लिए राहत और खुशी का पल
नई बाइक मिलने के बाद शुभम सौरभ ने भावुक होकर कहा, “जब राहुल जी ने मुझे चाबी दी, तो मेरी सारी परेशानियां खत्म हो गईं. अब मुझे बहुत राहत महसूस हो रही है.”

calender
02 September 2025, 09:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag