score Card

मोदी-जिनपिंग-पुतिन की दोस्ती देख अमेरिका ने बदला सुर, कहा-दोनों देशों के रिश्ते मजबूत नींव पर खड़े हैं

अमेरिका और भारत के रिश्तों में तनाव के बीच अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने दोस्ताना अंदाज में कहा है कि दोनों देशों का रिश्ता चट्टान की तरह मजबूत है. उन्होंने भरोसा जताया कि छोटे-मोटे मतभेद आसानी से सुलझाए जा सकते हैं और दोनों देश मिलकर आगे बढ़ सकते हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

India-US Trade Relations: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और ऊर्जा को लेकर तनाव और गहराता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 50% टैरिफ लगाने और रूस से तेल खरीद को लेकर कड़ी नाराजगी जताने के बाद अब अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट का बयान सामने आया है. बेसेंट ने दो टूक कर कहा कि भारत का यह कदम रूस के यूक्रेन युद्ध को वित्तीय मदद दे रहा है. हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों की मजबूत नींव है और दोनों लोकतांत्रिक देश अपने मतभेदों को सुलझाने में सक्षम हैं. उनके मुताबिक दोनो देश आपस में मिलकर इसे सुलझा लेंगे.

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने क्या कहा?

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध मजबूत हैं और दोनों लोकतांत्रिक देशों के लिए अपने मतभेदों को सुलझाना संभव है. दो महान देश इसे सुलझा लेंगे. लेकिन उन्होंने रूस से भारत की लगातार कच्चे तेल की खरीद पर कड़ा रुख अपनाया. बेसेंट के अनुसार रूस से सस्ते दामों पर तेल खरीदकर और फिर रिफाइन उत्पाद बेचकर भारत ने मॉस्को के युद्ध प्रयासों में योगदान दिया है. यह अच्छा कदम नहीं है.

ट्रंप के टैरिफ फैसले की वजह
बेसेंट ने यह भी साफ किया कि ट्रंप प्रशासन को भारत पर टैरिफ बढ़ाने का फैसला क्यों लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि भारत के साथ व्यापार वार्ता धीमी गति से आगे बढ़ रही थी इसी कारण अमेरिका ने पहले 25% और फिर 50% तक टैरिफ लगाने का कदम उठाया.

पीएम मोदी की SCO मुलाकात पर भी टिप्पणी
बेसेंट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि SCO शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी. बेसेंट ने इस बात पर ज्यादा जोर देकर कहा कि भारत की मूल्य प्रणाली अमेरिका और चीन के ज्यादा करीब है न कि रूस के.

calender
02 September 2025, 09:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag