Asia Cup 2025 से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास, सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आसिफ अली ने एशिया कप 2025 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि पाकिस्तान की जर्सी पहनना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा. आसिफ ने 21 वनडे और 58 टी-20 खेले, लेकिन निरंतरता की कमी रही. वे अब घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.

Asif Ali Retirement : एशिया कप 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के मिडिल ऑर्डर और फिनिशर के तौर पर पहचाने जाने वाले आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 33 वर्षीय आसिफ ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि पाकिस्तान की जर्सी पहनना उनके जीवन का सबसे बड़ा गर्व रहा है और यह यादें हमेशा उनके दिल में रहेंगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
डोमेस्टिक और फ्रेंचाइजी क्रिकेट जारी रखेंगे
हालांकि आसिफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन उन्होंने साफ किया कि वह अब भी डोमेस्टिक और फ्रैंचाइजी क्रिकेट लीग्स में खेलना जारी रखेंगे. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में उनका अहम योगदान रहा है. 2018 में इस्लामाबाद यूनाइटेड को चैंपियन बनाने में उन्होंने बड़ा रोल निभाया था.
करियर का सफर और आंकड़े
आसिफ अली ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया और उसी साल वनडे क्रिकेट में भी कदम रखा. अली 2018 से लेकर 2023 तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा बने रहे, लेकिन टीम में निरंतरता की कमी उनके भविष्य के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 21 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल खेले. वनडे में 382 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, टी-20 में उन्होंने 577 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 41 रन रहा.
T-20 लीग्स में खेलते देख सकेंगे फैंस
बता दें कि आसिफ अली का आखिरी वनडे अप्रैल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, जबकि आखिरी T-20 अक्टूबर 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया था. भले ही उनका इंटरनेशनल करियर बहुत लंबा और सफल नहीं रहा, लेकिन लोअर ऑर्डर में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें पाकिस्तान के लिए एक खास पहचान दिलाई. अब फैंस उन्हें दुनियाभर की टी-20 लीग्स में खेलते देख सकेंगे.


