यूक्रेन शांति वार्ता की समय सीमा खत्म, रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में ट्रंप... जानें क्या होगा अगला कदम?
अमेरिकी वित्त मंत्री ने इशारा किया है कि ट्रम्प प्रशासन यूक्रेन में जारी युद्ध के चलते रूस पर नए और सख्त प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है, जिससे वैश्विक मंच पर हलचल बढ़ सकती है.

Trump Putin Ukraine Peace: यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका ने रूस पर और सख्त रुख अपनाने के संकेत दिए हैं. अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने सोमवार को साफ कहा कि रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों सहित सभी संभावित कदमों पर विचार किया जा रहा है. उनका कहना है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बमबारी अभियान को तेज कर युद्ध की भयावहता बढ़ा दी है. बेसेंट का यह बयान ऐसे समय आया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच हुए अलास्का शिखर सम्मेलन के बाद भी शांति की दिशा में कोई ठोस प्रगति नहीं दिख रही. ट्रंप द्वारा तय की गई समयसीमा सोमवार को खत्म हो गई लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.
स्कॉट बेसेंट का बयान
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने फॉक्स मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने पुतिन ने घृणित तरीके से बमबारी अभियान बढ़ा दिया है. इसलिए मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ सभी विकल्प विचाराधीन हैं और मुझे लगता है कि हम इस सप्ताह उन पर बारीकी से विचार करेंगे.
अलास्का शिखर सम्मेलन के बाद प्रगति
दो हफ्ते पहले अलास्का में हुई बैठक में ट्रंप और पुतिन ने यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर चर्चा की थी. ट्रंप ने उस समय रूस को शांति समझौते की दिशा में दो हफ्तों का वक्त दिया था. लेकिन समयसीमा पूरी होने के बाद भी कोई ठोस प्रगति सामने नहीं आई.
पुतिन का बचाव
इस बीच चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध पर अपनी स्थिति का बचाव किया. उनका दावा था कि संघर्ष की जड़ 2014 में कीव में हुए तख्तापलट में है. जिसे पश्चिमी देशों ने बढ़ावा दिया. उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन को नाटो में शामिल करने के प्रयास रूस की सुरक्षा के लिए सीधा खतरा हैं.
मैक्रों की कड़ी प्रतिक्रिया
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चेतावनी दी कि अगर पुतिन शांति समझौते पर सहमत नहीं होते तो यह साबित करेगा कि उन्होंने ट्रंप के साथ खेल किया है. अगर राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा निर्धारित समय सीमा सोमवार तक ऐसा नहीं होता है तो इसका मतलब है कि राष्ट्रपति पुतिन ने एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ खेल किया है.
जेलेंस्की की प्रतिक्रिया
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी इस स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने पुतिन को एक या दो हफ्ते का समय दिया था लेकिन अब वह अवधि पूरी हो चुकी है और कोई वार्ता शुरू नहीं हुई है. जेलेंस्की के मुताबिक इससे पश्चिम और रूस के बीच तनाव और बढ़ सकता है.


