score Card

8000 फीट की ऊंचाई पर लड़की ने बजाया डीजे, आसमान को बनाया डांस फ्लोर, देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की 8000 फीट की ऊंचाई पर पैराग्लाइडिंग करते हुए डीजे बजाती नजर आ रही है. हेडफोन लगाए, बीट्स पर झूमती हुई वह आसमान को पार्टी फ्लोर बना रही है. यह अनोखा एडवेंचर देख लोग दंग हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Paragliding DJ Viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं. एडवेंचर और म्यूजिक का ऐसा अनोखा संगम शायद ही किसी ने पहले देखा हो. वीडियो इतना जबरदस्त है कि देखने वाले दांतों तले उंगली दबा रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में एक लड़की पैराग्लाइडिंग करती नजर आ रही है. लेकिन सबसे अजीब बात यह है कि वह सिर्फ उड़ान नहीं भर रही बल्कि आसमान में 8000 फीट की ऊंचाई पर डीजे भी बजा रही है. कानों में हेडफोन लगाए वह बीट्स पर झूम रही है और आसमान का नजारा किसी पार्टी फ्लोर जैसा लग रहा है.

पैराग्लाइडिंग करते हुए बजाया डीजे

बताया जा रहा है कि यह लड़की मशहूर डीजे ट्रिप्स हैं. वीडियो में साफ दिखता है कि उन्होंने पैराग्लाइडिंग सीट पर पूरा डीजे सेटअप मजबूती से बांध रखा है. इसमें मिक्सर, कंसोल और अन्य डीजे गियर मौजूद है. हवा में पैर लटकाए डीजे ट्रिप्स पूरे आत्मविश्वास के साथ म्यूजिक मिक्स कर रही हैं. बीट्स बदलते ही वह खुद भी थिरकने लगती हैं और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराती हैं.

पैराग्लाइडिंग करने का अनोखा अंदाज

लोगों का कहना है कि पैराग्लाइडिंग अब तक सिर्फ एडवेंचर एक्टिविटी मानी जाती थी. लेकिन इसे डीजे पार्टी में बदल देना बिल्कुल नया और अनोखा कॉन्सेप्ट है. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि आसमान में भी डीजे की धुनों पर धमाल मचाया जा सकता है. यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे शेयर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन

यह वीडियो tryps.music नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक लाखों लोग देख और लाइक कर चुके हैं. वहीं यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या बात है, हमें इस राइड का BTS भी चाहिए. एक और ने कहा कि क्या जमाना आ गया है, लोग हवा में डीजे बजा रहे हैं. वहीं तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि बहन तुझे डर नहीं लग रहा क्या?

calender
02 September 2025, 11:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag