score Card

उड़न खटोले बोलना पड़ा महंगा, नप गए अनिल विज, कितनी महंगी पड़ेगी ये टिप्पणी

हरियाणा में वरिष्ठ नेता अनिल विज के खिलाफ भाजपा ने एक्शन लिया है. बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में पार्टी ने अनिल विज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. इसमें कहा गया, "आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हरियाणा में बीजेपी के भीतर चल रही कलह अब सार्वजनिक हो गई है. राज्य के मंत्री और वरिष्ठ नेता अनिल विज के खिलाफ पार्टी ने पहली बार सख्ती दिखाई है. बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह नोटिस सोमवार को हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की ओर से भेजा गया.

नोटिस में क्या लिखा है?

नोटिस में पार्टी ने अनिल विज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. इसमें कहा गया, "आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं. यह आरोप पार्टी की नीति और आंतरिक अनुशासन के खिलाफ हैं."

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का बयान

बडोली ने कहा, "यह कदम पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है और उस समय पर उठाया गया जब पार्टी दिल्ली चुनाव के लिए अभियान चला रही थी. चुनावी समय में इस प्रकार के बयान से पार्टी की छवि को नुकसान होगा, यह जानते हुए आपने यह बयान दिए हैं." उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर यह कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उनसे 3 दिन में लिखित स्पष्टीकरण की उम्मीद की गई है.

अनिल विज के बयान पर विवाद

अनिल विज ने हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तंज कसते हुए कहा था, "जब से नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बने हैं, वह लगातार 'उड़न खटोले' में उड़ रहे हैं. यह सिर्फ मेरी राय नहीं है, बल्कि यह सभी विधायकों और मंत्रियों की भावना है."

इस पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तंज कसते हुए इसे हरियाणा सरकार की 100 दिन की उपलब्धि करार दिया.

calender
10 February 2025, 08:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag