score Card

हर हाल में महाकुंभ जाना जरूरी हो गया है? ट्रेन के लोको केबिन में लोग बंद, फिर हो हल्ला और शोर, वीडियो वायरल

महाकुंभ में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. यात्रियों को सीट नहीं मिल रही इसलिए वे ट्रेन के इंजन में ही बैठ गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना 8 फरवरी (शनिवार) की सुबह करीब 2 बजे की है. प्रयागराज जाने वाली एक ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी थी, जब यात्री ट्रेन में चढ़ने में असमर्थ रहे और उन्होंने इंजन के अंदर घुसकर वहां बैठने का फैसला किया. वायरल वीडियो में करीब 20 पुरुष और महिलाएं इंजन के अंदर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

महाकुंभ मेला 2025 के कारण वाराणसी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है. स्थिति इस हद तक बिगड़ गई है कि कुछ यात्री सीट न मिलने पर ट्रेन के इंजन में ही बैठ गए. यह घटना वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर हुई और एक वीडियो के माध्यम से सामने आई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वायरल वीडियो में देखी गई भीड़भाड़

यह घटना 8 फरवरी (शनिवार) की सुबह करीब 2 बजे की है. प्रयागराज जाने वाली एक ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी थी, जब यात्री ट्रेन में चढ़ने में असमर्थ रहे और उन्होंने इंजन के अंदर घुसकर वहां बैठने का फैसला किया. वायरल वीडियो में करीब 20 पुरुष और महिलाएं इंजन के अंदर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जो इसे एक सामान्य कोच की तरह इस्तेमाल कर रहे थे.

महाकुंभ मेले के दौरान परिवहन दबाव

यह घटना महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण शहर की परिवहन व्यवस्था पर पड़ने वाले अत्यधिक दबाव को दर्शाती है. रेलवे अधिकारियों को इस बारे में सूचित करने के बाद, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने यात्रियों को इंजन से बाहर निकाला और उन्हें समझाया कि इंजन में बैठना खतरे से भरा हो सकता है, क्योंकि इसमें महत्वपूर्ण परिचालन नियंत्रण होते हैं.

 

अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था और दिशा-निर्देश

रेलवे अधिकारियों ने बाद में यात्रियों को अन्य डिब्बों में बिठाया और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की. बढ़ती भीड़ के मद्देनजर, रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है और अनधिकृत क्षेत्रों में चढ़ने से बचने की सलाह दी है. सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.

तीर्थ स्थलों पर उमड़ रही भीड़

महाकुंभ मेले के कारण लाखों श्रद्धालु वाराणसी पहुंच रहे हैं, जिससे रेलवे स्टेशनों, मंदिरों और घाटों पर भारी भीड़ जमा हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भक्तों को प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए तीन से चार किलोमीटर लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है, जबकि काशी के 84 घाट श्रद्धालुओं से भरे हुए हैं.

calender
10 February 2025, 07:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag