score Card

Shubhanshu Shukla Axiom-4: शुभांशु शुक्ला की स्पेस जर्नी शुरू, Axiom-4 मिशन लॉन्च, देश में जश्न का माहौल

Shubhanshu Shukla Axiom-4: भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष की ऐतिहासिक उड़ान भरी है. यह मिशन नासा और स्पेसएक्स की साझेदारी में लॉन्च हुआ है और इसमें शुभांशु शुक्ला के साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Shubhanshu Shukla Axiom-4: भारत के लिए गर्व का क्षण आया है, जब भारतीय मूल के वैज्ञानिक शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष की उड़ान भरी है. स्पेसएक्स के रॉकेट से लॉन्च हुए इस मिशन में शुभांशु इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर कई अहम रिसर्च में भाग लेंगे. यह मिशन न केवल भारत के लिए गौरवशाली है, बल्कि वैश्विक स्पेस टेक्नोलॉजी में भारत की बढ़ती भागीदारी का प्रतीक भी है.

भारत के लिए गर्व का क्षण

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष की सफल उड़ान भर ली है. जैसे ही रॉकेट ने धरती छोड़कर कक्षा की ओर उड़ान भरी, देशभर में जश्न का माहौल बन गया. इस ऐतिहासिक पल पर सबसे भावुक पल तब देखने को मिला जब शुभांशु की मां आशा शुक्ला की आंखें खुशी से नम हो गईं. बेटे को अंतरिक्ष में जाते देख वह गर्व और भावनाओं से भर उठी.

अंतरिक्ष से शुभांशु का भारत को सलाम

शुभांशु शुक्ला ने जैसे ही अंतरिक्ष यान से भारत की धरती को पीछे छोड़ा, उन्होंने एक भावनात्मक संदेश भेजा. उन्होंने कहा, "मेरे कंधे पर मेरा तिरंगा है, जो बताता है कि पूरा भारत मेरे साथ है. मैं चाहता हूं कि पूरा देश इस खुशी में शामिल हो. जय हिंद." यह संदेश न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण बन गया.

Axiom-4 मिशन की तकनीकी सफलता

NASA ने जानकारी दी है कि Axiom-4 मिशन का Main Engine Cut-Off (MECO) सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. इसका मतलब है कि रॉकेट के मुख्य इंजन ने अपनी भूमिका निभा ली है और यान अब ऑर्बिट में प्रवेश कर चुका है. इसके बाद मिशन की स्टेज-2 भी सफलतापूर्वक सक्रिय हो गई, जिससे अंतरिक्ष यान तेज़ी से अपनी तय कक्षा की ओर बढ़ रहा है.

देशभर में जश्न

शुभांशु शुक्ला की इस उड़ान को लेकर सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनलों तक देशभर में उत्साह का माहौल है. प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और वायुसेना प्रमुख सहित कई वरिष्ठ हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. आम जनता भी गर्व के साथ उनके वीडियो और संदेश शेयर कर रही है. यह मिशन न सिर्फ भारत के लिए एक वैज्ञानिक उपलब्धि है, बल्कि हर भारतीय के आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देता है.

calender
25 June 2025, 12:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag