score Card

13 कब्रें, 200 शव और धर्मस्थल का डरावना सच? SIT की खुदाई में मिला नया कंकाल

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बार फिर दिल दहला देने वाला खुलासा सामने आया है. जिस जगह को लोग वर्षों से आस्था का केंद्र मानते रहे, वहां अब खौफनाक सच्चाई सामने आ रही है. SIT की टीम जब इस धर्मस्थल पर खुदाई कर रही थी, तो वहां से एक और मानव कंकाल बरामद हुआ.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

कर्नाटक के प्रसिद्ध तीर्थस्थल धर्मस्थल में सामूहिक कब्रों (Mass Graves) की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) को एक और चौंकाने वाला सबूत मिला है. नेत्रावती नदी के किनारे एक जगह खुदाई के दौरान कंकाल और लाल साड़ी के टुकड़े बरामद हुए हैं, जिसने मामले को और भी रहस्यमयी बना दिया है.

यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब एक पूर्व सफाई कर्मचारी ने दावा किया कि वर्ष 1995 से 2014 तक उसे दबाव में कई शवों को गुप्त रूप से दफनाने के लिए मजबूर किया गया था. उसके इस बयान के बाद जांच एजेंसियों में हड़कंप मच गया और अब तक दो स्थानों से मानव अवशेष मिल चुके हैं.

नदी किनारे मिली लाल साड़ी और कंकाल

सोमवार को SIT ने जब ग्यारहवें स्थान पर खुदाई की, तो वहां एक कंकाल के साथ लाल रंग की साड़ी के टुकड़े भी मिले. अधिकारियों को आशंका है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, क्योंकि पास के एक पेड़ पर भी साड़ी का हिस्सा लटका मिला. हालांकि, पुलिस इस पहलू के साथ-साथ हत्या या यौन अपराध के एंगल से भी जांच कर रही है.

छठे स्थान से भी मिले थे हड्डी के अवशेष

इससे पहले, 31 जुलाई को भी छठे स्थान पर खुदाई के दौरान कुछ हड्डियां मिली थीं. प्रारंभिक जांच में ये पुरुष के अवशेष बताए गए थे. ये सभी अवशेष फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं, जिससे मौत के कारण और समय का पता लगाया जा सके.

मैंने 13 जगहों पर दफनाए शव

तीन जुलाई को दर्ज कराई गई शिकायत में पूर्व सफाई कर्मचारी ने दावा किया था कि ताकतवर लोगों के दबाव में उसे करीब 13 जगहों पर शव दफनाने पड़े. उसका कहना है कि कई शव महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के थे, जिन पर हिंसा और यौन उत्पीड़न के निशान थे. उसने सुरक्षा की मांग की है और उसकी पहचान फिलहाल गुप्त रखी गई है.

जांच के लिए SIT ने बनाई विशेषज्ञों की टीम

SIT ने राजस्व विभाग, पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर जांच तेज कर दी है. खुदाई की प्रक्रिया को वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है ताकि जांच में पारदर्शिता बनी रहे. अब तक 10 में से 2 स्थानों से ही मानव अवशेष मिले हैं, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि कई और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं.

मंदिर शहर में मचा हड़कंप

धर्मस्थल, जहां प्रसिद्ध श्री मंजुनाथेश्वर मंदिर स्थित है, इस खुलासे के बाद चिंता और विवाद का केंद्र बन चुका है. जैन समुदाय ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग इसका इस्तेमाल जैन शासकों को बदनाम करने के लिए कर रहे हैं. श्री गुनाधर नंदी महाराज ने कहा, 'ऐतिहासिक रिकॉर्ड में जैनों द्वारा अत्याचार का कोई प्रमाण नहीं है. यह बदनामी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'

क्या 200 शवों का रहस्य खुलेगा?

स्थानीय पंचायत के अनुसार, 1995 से अब तक करीब 200 अज्ञात शवों को नदी किनारे या जंगलों में कानूनी प्रक्रिया के तहत दफनाया गया है. अब सवाल उठता है कि क्या ये शव वैध रूप से दफनाए गए थे या इसके पीछे कोई राक्षसी साजिश छिपी है?

calender
05 August 2025, 11:44 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag