score Card

सोनम-अलका की दोस्ती बनी जांच का नया सिरा, रघुवंशी परिवार ने बताई साजिश की आशंका

राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन ने अलका को लेकर संदेह जताया है. उन्होंने कहा कि अलका मुख्य आरोपी सोनम की बेहद करीबी मित्र है. संभव है कि वह इस हत्याकांड की साजिश में शामिल रही हो.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ सामने आया है. मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड में अलका नाम की एक युवती की संदिग्ध भूमिका की जांच की जा रही है. अलका को मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी का बेहद करीबी बताया जा रहा है.

राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने क्या कहा? 

राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अलका, सोनम की घनिष्ठ मित्र है. उन्हें शक है कि वह भी हत्या की साजिश में शामिल हो सकती है. उन्होंने कहा कि पुलिस को अलका की भूमिका की गहराई से जांच करनी चाहिए, क्योंकि उसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं.

नार्को टेस्ट की मांग 

परिवार ने यह भी मांग की है कि सोनम रघुवंशी का नार्को टेस्ट कराया जाए, ताकि हत्या के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके. हालांकि, पुलिस की ओर से अलका की भूमिका पर अब तक कोई औपचारिक टिप्पणी नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों के अनुसार, विशेष जांच दल (SIT) अब अलका से जुड़ी कड़ियों की भी गहनता से जांच कर रहा है.

बता दें कि इस मामले में सोनम रघुवंशी, उनके कथित प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य आरोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. ये घटना 2 जून की है, जब मेघालय के सोहरा स्थित वेइसाडोंग फॉल्स के पास राजा का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था. इसके बाद 9 जून को सोनम ने गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया.

परिवार को पूरा विश्वास है कि सोनम अकेले इस हत्या को अंजाम नहीं दे सकती और अलका की भूमिका से पर्दा उठना जरूरी है. अब सभी की नजर पुलिस की अगली कार्रवाई और अलका से होने वाली पूछताछ पर टिकी है.

calender
19 June 2025, 06:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag