शिलॉन्ग पहुंची सोनम, आज कोर्ट में होगी पेशी, SIT की जांच आज से शुरू
मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को लेकर शिलॉन्ग पहुंच चुकी है. बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट की अनुमति के बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) इस हत्याकांड की गहराई से जांच शुरू करेगी. सोनम से सख्ती से पूछताछ की जाएगी और घटनास्थल का दौरा भी होगा.

राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बुधवार से अपनी जांच शुरू करेगी. मेघालय पुलिस मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से ट्रांजिट के जरिए पटना होते हुए शिलॉन्ग ले आई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रास्ते में सोनम से कई सवाल किए गए लेकिन उसने चुप्पी साधे रखी. अब पुलिस उसे बाकायदा कोर्ट में पेश कर मेडिकल जांच के बाद पूछताछ की प्रक्रिया शुरू करेगी.
पुलिस ने इस हत्याकांड में सोनम के अलावा राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी को भी गिरफ्तार किया है. इन्हें भी कोर्ट में पेश किया जाएगा. सभी आरोपियों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा और फिर SIT इनसे सख्ती से पूछताछ करेगी. साथ ही, पुलिस की योजना है कि हत्या के सीन को घटनास्थल पर जाकर रीक्रिएट किया जाए ताकि हत्या की पूरी कड़ी को जोड़ा जा सके.
FIR में कई सनसनीखेज खुलासे
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी द्वारा दी गई लिखित शिकायत और एफआईआर की कॉपी अब सामने आई है. इसके मुताबिक, राजा की हत्या के बाद उनका वॉलेट, सोने की चेन, सगाई और शादी की अंगूठियां, ब्रेसलेट, पावर बैंक, ब्राउन स्लिंग बैग, नकदी, जरूरी दस्तावेज, डेबिट व क्रेडिट कार्ड और मोबाइल फोन गायब थे. ये सभी सामान संभवतः आरोपियों द्वारा उठाए गए ताकि हत्या को लूट जैसा दिखाया जा सके या सबूत मिटाए जा सकें.
सोनम की भूमिका सबसे संदिग्ध
जांच में सामने आया है कि सोनम हत्या के वक्त घटनास्थल पर ही मौजूद थी. आरोपियों का मन एक समय पर बदलने लगा था और वे हत्या से पीछे हटना चाहते थे, लेकिन सोनम ने उन पर दबाव बनाकर हत्या को अंजाम दिलवाया. जब राजा पर ताबड़तोड़ हमला किया गया, वह वहीं मौजूद थी लेकिन उसने उसे बचाने की कोई कोशिश नहीं की.
हत्या के बाद शव को खाई में फेंका गया
हत्या के बाद राजा का शव एक गहरी खाई में फेंका गया, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो सके और मामला हादसे जैसा लगे. हालांकि, पुलिस को मिले सुरागों ने पूरे केस की परतें खोल दी हैं और अब SIT इस केस को निर्णायक मोड़ तक ले जाने की तैयारी में है.