दिल्ली में गर्मी का कहर: सीजन का सबसे तपता दिन, लू का ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली में 10 जून को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, जब तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. 'रियल फील' 47 डिग्री के पार रही. मौसम विभाग ने 11 जून के लिए लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल गर्मी ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मंगलवार, 10 जून को अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है. यही नहीं, ताप सूचकांक यानी 'रियल फील टेम्प्रेचर' 47.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो शरीर पर गर्मी के असली असर को दर्शाता है.

गर्मी का कहर सिर्फ दिन में ही नहीं, रात को भी महसूस किया गया. न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे रात का समय भी राहत देने में विफल रहा.

लू के लिए ऑरेंज अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी के लिए लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बताया कि हवा में नमी का स्तर 39% से घटकर 24% तक पहुंच गया है, जिससे लू और भी खतरनाक हो गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर भारत में मानसून की देरी और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की कमी इस भीषण गर्मी का कारण है.

दिल्ली के किन इलाकों में कितना तापमान

राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में तापमान बेहद ऊंचा रहा. सफदरजंग में 43.8 डिग्री, लोधी रोड, रिज और आयानगर में तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. विभाग ने चेतावनी दी है कि 11 जून को तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है और रात का तापमान भी 29 डिग्री के करीब रहेगा.

बारिश की उम्मीद, थोड़ी राहत संभव

गर्मी से बेहाल दिल्लीवासियों के लिए थोड़ी राहत की खबर यह है कि 12 जून से कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने की संभावना है. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.

प्रदूषण भी बढ़ा चिंता का कारण

इतनी भीषण गर्मी के साथ-साथ राजधानी में प्रदूषण का स्तर भी चिंता बढ़ा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 10 जून को शाम 4 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 215 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.

घर में रहें, सतर्क रहें

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे अधिक से अधिक समय घर के अंदर बिताएं और लू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें. बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

calender
11 June 2025, 08:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag