score Card

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के चलाई जा रही स्पेशल मेला ट्रेन

महाकुंभ में तीन अमृत स्नान पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की तादाद अभी भी बहुत अधिक है. इन भीड़-भाड़ के बीच रेलवे की ओर से उचित व्यवस्था की जा रही है, ताकि यात्री बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. रेलवे ने प्रयागराज के आसपास आठ प्रमुख स्टेशनों को विकसित किया है, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो.

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए विशेष मेला ट्रेनें संचालित की जा रही हैं, ताकि लाखों श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंच सकें और वहां आस्था की डुबकी लगा सकें. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी के अनुसार, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे, प्रयागराज क्षेत्र के आठ प्रमुख स्टेशनों से नियमित और विशेष मेला ट्रेनों का संचालन कर रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य संगम में पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सुगम आगमन सुनिश्चित करना और उनकी सुरक्षित वापसी को सुनिश्चित करना है.

महाकुंभ में तीन अमृत स्नान पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की तादाद अभी भी बहुत अधिक है. इन भीड़-भाड़ के बीच रेलवे की ओर से उचित व्यवस्था की जा रही है, ताकि यात्री बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. रेलवे ने प्रयागराज के आसपास आठ प्रमुख स्टेशनों को विकसित किया है, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो.

महाराष्ट्र रूट पर 20-22 ट्रेन

मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया कि रेलवे की विशेष ट्रेनों के जरिए महाराष्ट्र से प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के लिए रोजाना 20 से 22 ट्रेनें संचालित की जा रही हैं. इन ट्रेनों का संचालन श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक जल्दी और सुरक्षित पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. 

रेल मंत्री के निर्देश पर ट्रेनों की बढ़ाई गई संख्या

नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने कहा कि रेलवे ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आवागमन को सरल बनाने के लिए पूरी तैयारी की है. रेलवे ने राज्य सरकार के साथ मिलकर काम किया है, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. अब तक 364 विशेष ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं और अगर जरूरत पड़ी तो इस संख्या को और बढ़ाया जा सकता है. रेलवे टीम रेल मंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुसार काम कर रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.

calender
10 February 2025, 11:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag