score Card

कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद टीम इंडिया के ये खिलाड़ी छाप रहे अंधा पैसा, जानें नेटवर्थ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान बच्चों के माता-पिता को महत्वपूर्ण सलाह दी. पीएम ने इस दौरान महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया, जिनकी क्रिकेट में असाधारण सफलता रही, लेकिन पढ़ाई में वह उतने सफल नहीं थे. इस संदर्भ में हम भारत के कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में जानेंगे, जो कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद आज लग्जरी लाइफ जी रहे हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान बच्चों के माता-पिता को महत्वपूर्ण सलाह दी. पीएम मोदी ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों पर अपनी इच्छाओं को नहीं थोपना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जरूरी नहीं है कि बच्चा हर क्षेत्र में अच्छा हो, क्योंकि हर बच्चा अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर सकता है. पीएम ने इस दौरान महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया, जिनकी क्रिकेट में असाधारण सफलता रही, लेकिन पढ़ाई में वह उतने सफल नहीं थे. इस संदर्भ में हम भारत के कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में जानेंगे, जो कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद आज लग्जरी लाइफ जी रहे हैं.

शुभमन गिल

शुभमन गिल, जो भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान हैं, ने मोहाली के मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से मैट्रिक की पढ़ाई की, लेकिन कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए. आज वह 32 से 34 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और भारतीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके हैं.

हर्षित राणा

तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया. आईपीएल में KKR के लिए खेलने वाले हर्षित राणा की नेटवर्थ लगभग 5 करोड़ रुपये है. उन्होंने क्रिकेट के लिए अपनी पढ़ाई को छोड़ दिया और आज एक सफल क्रिकेटर बन गए हैं.

विराट कोहली

विराट कोहली, जिनकी पूरी दुनिया दीवानी है, ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. हालांकि, क्रिकेट में उनकी सफलता ने उन्हें पूरी दुनिया में एक प्रतिष्ठित स्थान दिलाया. कोहली की नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये के आसपास है, और वह भारतीय क्रिकेट के सबसे रईस खिलाड़ी माने जाते हैं.

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिजवी कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में दाखिला लिया था, लेकिन वह ग्रेजुएशन पूरा नहीं कर पाए. क्रिकेट में ध्यान केंद्रित करते हुए उन्होंने अपना करियर बनाए रखा और आज उनकी नेटवर्थ करीब 214 करोड़ रुपये है.

हार्दिक पंड्या

भारतीय स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या ने 8वीं क्लास तक पढ़ाई की थी, लेकिन क्रिकेट में करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी. आज हार्दिक पंड्या लग्जरी लाइफ जीते हैं और उनकी कुल संपत्ति करीब 95 करोड़ रुपये है.

मोहम्मद शमी

भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 10वीं तक की पढ़ाई की थी, फिर उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। शमी की नेटवर्थ करीब 47 करोड़ रुपये है और वह आज भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण खिलाड़ी माने जाते हैं.

यशस्वी जायसवाल

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के यशस्वी जायसवाल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव में की थी, इसके बाद वह अपनी फैमिली के साथ मुंबई आ गए. वह भी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन उनके पास 16 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

calender
10 February 2025, 10:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag