score Card

मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी: उड़ान भरते ही स्पाइसजेट प्लेन का पहिया गिरा, सभी 75 यात्री सुरक्षित

गुजरात के कांडला से मुंबई आ रहे स्पाइसजेट विमान का एक पहिया टेकऑफ के बाद टूटकर रनवे पर गिर गया, लेकिन पायलट की सूझबूझ से विमान सुरक्षित लैंड कराया गया और सभी यात्री सुरक्षित रहे.

SpiceJet plane: गुजरात के कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भरते ही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में बड़ा तकनीकी संकट आ गया. विमान के टेकऑफ के तुरंत बाद उसका एक पहिया टूटकर रनवे पर गिर गया. विमान में उस समय कुल 75 लोग सवार थे. हालांकि पायलट की सतर्कता और सूझबूझ के चलते सभी यात्रियों को सुरक्षित लैंडिंग के बाद सकुशल उतार लिया गया.

इस घटना के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने स्थिति को गंभीर मानते हुए शाम 5 बजे तक इमरजेंसी घोषित कर दी. वहीं, स्पाइसजेट और एयरपोर्ट अथॉरिटी दोनों ने इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी किया है.

ATC ने पायलट को दी जानकारी

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, कांडला ATC को रनवे पर कुछ गिरता हुआ नजर आया. तुरंत पायलट को अलर्ट किया गया और ATC की जीप को जांच के लिए भेजा गया. मौके पर पहुंचने पर मेटल के छल्ले और एक पहिया रनवे पर पड़ा मिला.

पायलट ने दिखाई सूझबूझ, सुरक्षित लैंडिंग कराई

घटना की गंभीरता को समझते हुए पायलट ने बिना घबराए विमान को मुंबई एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया और नियंत्रित तरीके से उसे लैंड कराया. विमान ने ना केवल सफलतापूर्वक लैंडिंग की बल्कि सभी यात्री सामान्य रूप से टर्मिनल तक पहुंचे.

स्पाइसजेट का बयान: यात्रियों को कोई नुकसान नहीं

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि 12 सितंबर को, कांडला से मुंबई जा रहे स्पाइसजेट Q400 विमान का एक बाहरी पहिया उड़ान भरने के तुरंत बाद रनवे पर पाया गया. विमान ने अपनी यात्रा जारी रखी और मुंबई में सुरक्षित रूप से उतरा. सुचारू लैंडिंग के बाद विमान टर्मिनल तक पहुंचा और सभी यात्री सामान्य रूप से नीचे उतरे.

एयरपोर्ट पर घोषित की गई थी इमरजेंसी

मुंबई एयरपोर्ट पर इस घटना के बाद सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया और शाम 5 बजे तक ‘फुल इमरजेंसी’ की स्थिति बना दी गई थी. ग्राउंड स्टाफ को तैनात किया गया और फायर टेंडर भी तैयार रखे गए थे.

यात्रियों ने स्पाइसजेट और पायलट की त्वरित प्रतिक्रिया और साहसिक निर्णय के लिए आभार जताया. एक यात्री ने बताया कि हमें शुरुआत में पता ही नहीं चला कि कुछ गंभीर हुआ है, लेकिन बाद में जब लैंडिंग के बाद सूचना मिली, तो हम सबने ईश्वर का धन्यवाद किया.

जांच के आदेश संभव

DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) द्वारा इस घटना की जांच कराए जाने की संभावना है ताकि ये पता चल सके कि टेक्निकल फॉल्ट क्यों हुआ और भविष्य में ऐसी घटनाओं से कैसे बचा जा सके.

calender
12 September 2025, 05:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag