score Card

दिल्ली में फिर घुटन भरी हवा...चांदनी चौक, द्वारका समेत कई इलाकों में AQI 400 पार

दिल्ली में कोहरे और धीमी हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ हो गई है. कई इलाकों में AQI 400 पार कर ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया. CPCB के अनुसार वजीरपुर और आरके पुरम सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहे. विशेषज्ञों ने अगले कुछ दिनों तक राहत की संभावना न के बराबर बताई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार को कोहरे और धीमी हवाओं के कारण प्रदूषक तत्वों के फैलाव में बाधा आई, जिससे वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई. कई इलाकों में एक्यूआई (AQI) 400 के पार जाकर “गंभीर” स्तर पर पहुंच गया, जिससे सांस लेना मुश्किल हो गया है.

तेजी से बढ़ा प्रदूषण स्तर

CPCB द्वारा विकसित समीर ऐप के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 377 दर्ज किया गया. यह शनिवार के 233 और शुक्रवार के 218 की तुलना में काफी अधिक था. इसका मतलब है कि प्रदूषण स्तर महज दो दिनों में बेहद तेजी से बढ़ा. उत्तरी दिल्ली का वजीरपुर (AQI 432) और दक्षिणी दिल्ली का आरके पुरम (AQI 425) सबसे प्रदूषित इलाकों में रहे, जहां हवा का स्तर “गंभीर” श्रेणी में दर्ज हुआ.

कहां-कहां पहुंचा AQI ‘गंभीर’ स्तर पर?

CPCB के अनुसार, दिल्ली में कई इलाकों का AQI 400 से ऊपर चला गया.

बुराड़ी: 412

बवाना: 413

द्वारका सेक्टर-8: 407

जहांगीरपुरी: 402

मुंडका: 404

नेहरू नगर: 403

पंजाबी बाग: 403

पूसा: 404

चांदनी चौक: 414

रोहिणी: 415

सिरी फोर्ट: 403

विवेक विहार: 407

इन सभी इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक मानी जाती है.

कुछ क्षेत्रों में थोड़ी राहत

दिल्ली के सिर्फ तीन क्षेत्रों में हवा की स्थिति थोड़ी बेहतर रही. एनएसआईटी द्वारका (AQI 254), दिलशाद गार्डन स्थित IHBAS (270) और दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (292) में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई. हालांकि, ये स्तर भी सुरक्षित नहीं माने जाते.

मौसम और दृश्यता पर असर

सफदरजंग स्थित मौसम केंद्र ने रविवार सुबह केवल 900 मीटर की दृश्यता दर्ज की, जबकि पालम में 1,300 मीटर दृश्यता और 4 किलोमीटर प्रति घंटे की धीमी हवा चली. धीमी हवाएं और कोहरा प्रदूषण को ऊपर उठने से रोकते हैं, जिससे हवा में धूल और धुआं जमा हो जाता है. शनिवार रात को दिल्ली का AQI 303 तक पहुंच गया था, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा. शाम 5:30 बजे आर्द्रता का स्तर 73 प्रतिशत दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि रविवार को सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

प्रदूषण से राहत की उम्मीद नहीं

विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गति कम रहने और तापमान में गिरावट के चलते अगले कुछ दिनों में भी प्रदूषण स्तर में सुधार की संभावना कम है. सरकार ने नागरिकों से बाहर निकलने पर मास्क पहनने और अनावश्यक वाहन उपयोग से बचने की सलाह दी है.

calender
02 November 2025, 10:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag