दुश्मन को सपोर्ट किया तो अब अंजाम...! भारत में तुर्की और अजरबैजान के खिलाफ ट्रैवल बॉयकॉट की लहर
भारत-पाक तनाव के बीच तुर्की और अजरबैजान के पाकिस्तान को खुले समर्थन के बाद भारत में इन देशों के खिलाफ भारी विरोध शुरू हो गया है. हजारों भारतीयों ने इन देशों की यात्राएं रद्द कर दी हैं और प्रमुख ट्रैवल कंपनियों ने बुकिंग पर रोक लगा दी है.

भारत-पाक के बढ़ते तनाव के बीच तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान को खुलकर समर्थन दिया, जिससे भारत के लोगों में गुस्सा है. इसके विरोध में सोशल मीडिया पर शुरू हुआ #BoycottTurkey, #BoycottAzerbaijan और #BoycottTurkeyAzerbaijan नाम के ऑनलाइन अभियान अब जमीनी स्तर पर असर दिखाने लगा है.
देशभर में हजारों भारतीय यात्रियों ने इन दोनों देशों के लिए अपनी छुट्टियों की योजनाएं रद्द कर दी हैं. टिकट बुकिंग वेबसाइटों और ट्रैवल एजेंसियों ने तुर्की और अजरबैजान के लिए बुकिंग पर रोक लगा दी है. यहां तक कि इंडिगो एयरलाइंस को भी अपने तुर्किश एयरलाइंस के कोडशेयर समझौते को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
देशभक्ति की मिसाल बना 10 साल का बच्चा
मुंबई के एक परिवार ने अपनी तुर्की यात्रा सिर्फ इसलिए रद्द कर दी क्योंकि उनके 10 साल के बेटे ने सवाल किया- जब तुर्की भारत के दुश्मन के साथ खड़ा है, तो हम वहां क्यों जा रहे हैं? ये सवाल सुनते ही परिवार ने यात्रा रद्द कर दी और अब वैकल्पिक गंतव्य की तलाश कर रहा है.
ट्रैवल कंपनियों की सख्त चेतावनी और रोक
EaseMyTrip ने 8 मई को एक एडवाइजरी जारी करते हुए तुर्की और अजरबैजान की यात्रा को 'केवल अति-आवश्यक होने की स्थिति में ही करें' की चेतावनी दी. इसके अगले दिन Ixigo ने राष्ट्रप्रेम का हवाला देते हुए दोनों देशों (साथ ही चीन) के लिए सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग्स को रोकने की घोषणा की. Ixigo ने अपने बयान में कहा कि भारत के प्रति अपने प्रेम के कारण, हम तुर्की, अजरबैजान और चीन के लिए फ्लाइट और होटल बुकिंग बंद कर रहे हैं. भारत के मामले में हम दो बार नहीं सोचते. जय हिंद.
पर्यटन क्षेत्र में जबरदस्त असर
Tourism and Hospitality Skill Council की चेयरपर्सन ज्योति महल ने बताया कि यात्रा उद्योग खुद इन देशों की यात्रा के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुझे गुजरात से 800 लोगों के एक समूह की यात्रा रद्द किए जाने की जानकारी मिली है. हो सकता है ये आंकड़ा बढ़ा-चढ़ा हो, लेकिन इस सीजन में कई लोग अपनी यात्रा रद्द कर चुके हैं. विशेष रूप से अज़रबैजान, जो हाल के सालों में भारतीय पर्यटकों के लिए नया आकर्षण बना था, अब भारी घाटे की ओर बढ़ सकता है. Azerbaijan Tourism Board के अनुसार, 2024 में भारत से 2,43,589 पर्यटक पहुंचे, जो 2023 की तुलना में 108% की वृद्धि है.
तुर्की की सफाई, लेकिन जनता नाखुश
इस विरोध के बीच तुर्की पर्यटन विभाग ने सोशल मीडिया पर सफाई दी कि भारतीय पर्यटकों का देश में स्वागत है और उन्हें अत्यधिक सम्मान दिया जाता है. स्थानीय आबादी के अधिकांश लोगों को भारत-पाक संघर्ष की जानकारी नहीं है और इसका यहां के पर्यटन वातावरण पर कोई असर नहीं है. हालांकि, ये बयान भी सोशल मीडिया पर तीखी आलोचनाओं की भेंट चढ़ गया.
इंडिगो एयरलाइंस की चुप्पी पर सवाल
भारत के कई शहरों को तुर्की के जरिए इंटरनेशनल कनेक्टिविटी देने वाली IndiGo Airlines अब जनता के निशाने पर है. पूर्व बीएसएफ महानिदेशक प्रकाश सिंह ने PMO और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा:- भारत को तुर्की के साथ अपने रिश्ते पर फिर से विचार करना चाहिए. किसी भी भारतीय एयरलाइंस और तुर्किश एयरलाइंस के बीच रूट-शेयरिंग समझौते को समाप्त कर देना चाहिए. अब तक इंडिगो ने इस पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.


