score Card

'केजरीवाल का अहंकार हारा..' दिल्ली में AAP की हार पर स्वाति मालीवाल का तंज! द्रौपदी चीरहरण की तस्वीर शेयर कर याद दिलाई अपमान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त मिली है, और भारतीय जनता पार्टी (BJP) राजधानी में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. इस बीच, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है. उन्होंने महाभारत के द्रौपदी चीरहरण की तस्वीर शेयर कर अप्रत्यक्ष रूप से AAP और अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली चुनाव के नतीजे साफ होते दिख रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) राजधानी में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) की इस करारी हार के बीच, पूर्व दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का एक पोस्ट चर्चा में आ गया है. उन्होंने महाभारत के द्रौपदी चीरहरण की एक तस्वीर शेयर कर अपनी आपबीती की ओर इशारा किया है. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और लोग इसे सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक बड़ा संदेश मान रहे हैं.  

AAP की हार और स्वाति मालीवाल के पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग इसे केजरीवाल सरकार की नीतियों और हाल ही में घटी घटनाओं से जोड़कर देख रहे हैं. सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या स्वाति मालीवाल का यह ट्वीट आम आदमी पार्टी के पतन की बड़ी वजहों में से एक बन सकता है?  

स्वाति मालीवाल का तगड़ा वार! महाभारत के संदर्भ में जताई पीड़ा  

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जोरदार बढ़त बना ली है, वहीं AAP बैकफुट पर नजर आ रही है. इसी बीच स्वाति मालीवाल ने द्रौपदी चीरहरण की तस्वीर शेयर कर अप्रत्यक्ष रूप से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है.  

यह वही स्वाति मालीवाल हैं, जिन्होंने कुछ महीनों पहले आप नेता अरविंद केजरीवाल के करीबी पर मारपीट का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि उनके साथ मुख्यमंत्री के घर पर अभद्र व्यवहार हुआ था, लेकिन पार्टी ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया. चुनावी नतीजों के बीच उनकी यह पोस्ट "करारा जवाब" मानी जा रही है.  

सोशल मीडिया पर जनता का समर्थन  

स्वाति मालीवाल की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कई लोगों ने इसे आम आदमी पार्टी की हार से जोड़ते हुए कहा कि "केजरीवाल का अहंकार हारा है." एक यूजर ने लिखा, "भगवान श्रीकृष्ण भी एक स्त्री का अपमान सहन नहीं कर सके थे, फिर यह तो इंसान है. परिणाम तो आना ही था." दूसरे ने कहा, "दिल्ली की बेटी के अपमान का जवाब जनता ने दिया है, अब आपदा की विदाई हो चुकी है."  
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "भारतीय इतिहास में जिसने भी महिला का अपमान किया, वह खत्म हो गया. अब इस सूची में एक और नाम जुड़ गया है."

क्या स्वाति मालीवाल बनीं AAP की हार का कारण?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि स्वाति मालीवाल का मामला चुनाव में बड़ा मुद्दा बना और भाजपा ने इसे जमकर भुनाया. दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया, जिसका असर चुनावी नतीजों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली चुनावों में यह स्पष्ट हो गया है कि आम आदमी पार्टी का जनाधार खिसक चुका है. ऐसे में स्वाति मालीवाल का यह ट्वीट आने वाले दिनों में केजरीवाल के लिए और मुश्किलें खड़ी कर सकता है.  

क्या आम आदमी पार्टी इस झटके से उबर पाएगी?  

आम आदमी पार्टी को अब अपने गिरे हुए जनाधार को दोबारा मजबूत करने की चुनौती होगी. महिला सुरक्षा, पारदर्शिता और आंतरिक गुटबाजी जैसे मुद्दे उसके लिए सबसे बड़ी बाधा बन सकते हैं. इस चुनाव में AAP की हार महज एक चुनावी नतीजा नहीं, बल्कि पार्टी की गिरती साख का भी संकेत है. आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या केजरीवाल अपनी रणनीति बदलेंगे, या फिर यह चुनावी झटका पार्टी को और कमजोर बना देगा. 

calender
08 February 2025, 01:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag