score Card

Tamil Nadu News : मदुरै ट्रेन हादसे में करीब 10 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Madurai Train : तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग लग गई. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Madurai Train Fire : शनिवार 26 अगस्त की सुबह तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग लग गई. इस भीषण रेल हादसे में ट्रेन में सवार लगभग 10 लोगों की मृत्यु हो गई. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई. यह ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी. अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की जानकारी आज सुबह करीब 5.15 बजे मिली थी. इस कोच में अवैध रूप से गैस सिलेंडर ले जा रहे थे.

सीएम योगी ने जताया दुख

इस ट्रेन में ज्यादातर लोग यूपी के सीतापुर और लखीमपुर के रहने वाले थे. हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. वहीं यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं रेलवे ने 10 लाख के मुआवजे की घोषणा की है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag