तिरुमाला मंदिर में अंडा बिरयानी खाते पकड़े गए लोग, फिर जो हुआ...; प्रशासन की भी आई शामत
Tirumala Temple: तिरुमाला मंदिर में शराब, मांस और तंबाकू पर कड़े प्रतिबंध हैं, लेकिन हाल ही में एक भक्त समूह को अंडा बिरयानी खाते हुए देखा गया. इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन की लापरवाही पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, जिससे धार्मिक नियमों के पालन पर एक बार फिर बहस छिड़ गई है.

Egg Biryani Tirumala Temple: तमिलनाडु के तिरुपति स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के नियमों के अनुसार, पवित्र स्थल पर मांसाहार, शराब, धूम्रपान और तंबाकू का सेवन पूरी तरह से प्रतिबंधित है. लेकिन शुक्रवार को तिरुमाला पहुंचे तमिलनाडु के श्रद्धालुओं के एक समूह को रामबगीचा बस स्टैंड के पास अंडा बिरयानी खाते हुए पकड़ा गया. इस घटना से न केवल अन्य श्रद्धालु आहत हुए बल्कि टीटीडी प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो गए.
सुरक्षा चूक और विवाद
आपको बता दें कि साथी श्रद्धालुओं ने तिरुमाला पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भक्तों को नियमों की जानकारी दी और उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया. इस घटना के बाद टीटीडी प्रशासन और उसकी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं.
टीटीडी प्रशासन पर उठे सवाल
वहीं आपको बता दें कि टीटीडी के पूर्व अध्यक्ष भुमना करुणाकर रेड्डी ने सुरक्षा जांच में खामियों की ओर इशारा करते हुए कहा, ''यह घटना टीटीडी की सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक को दर्शाती है. अलीपीरी चेकपॉइंट पर अनिवार्य जांच के बावजूद, अंडा बिरयानी के पैकेट तिरुमाला तक कैसे पहुंच गए?''
सांसद ने जताई नाराजगी
बताते चले कि तिरुपति के सांसद डॉ. एम. गुरुमूर्ति ने भी इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू की कार्यप्रणाली और टीटीडी के मामलों को सुव्यवस्थित करने में उनकी भूमिका पर सवाल खड़े किए. सांसद ने कहा, ''टीटीडी के मुख्य सतर्कता अधिकारी और तिरुपति एसपी के पदों पर उपयुक्त अधिकारियों की नियुक्ति नहीं करना सरकार की उदासीनता को दर्शाता है.''


