'घबराहट में छूट गई दूध से भरी बाल्टी', राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट पहुंचा शख्स; लगाई इंसाफ की गुहार
राहुल गांधी के भाषण को सुनकर एक व्यक्ति की घबराहट इतनी बढ़ गई कि उसके हाथ से दूध से भरी बाल्टी गिर गई, जिससे 250 रुपए मूल्य का लगभग 5 लीटर दूध बर्बाद हो गया. इस घटना को लेकर संबंधित व्यक्ति अब न्याय मांगने के लिए कोर्ट पहुंच गया है, जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है.

Rahul Gandhi Speech Controversy: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण को लेकर एक अनोखा मामला सामने आया है. बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के सोनूपुर गांव के रहने वाले मुकेश कुमार चौधरी ने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया है. मुकेश ने आरोप लगाया है कि 15 जनवरी 2025 को राहुल गांधी के भड़काऊ भाषण ने उन्हें इतना डरा दिया कि उनके हाथ से दूध भरी बाल्टी गिर गई.
दूध की बर्बादी और 250 रुपए का नुकसान
आपको बता दें कि मुकेश कुमार चौधरी का कहना है कि घटना के वक्त वे अपने घर से दूध लेकर जा रहे थे. राहुल गांधी का भाषण सुनने के बाद घबराहट के कारण उनके हाथ से बाल्टी छूट गई, जिससे 5 लीटर दूध जमीन पर गिरकर बर्बाद हो गया. इस घटना से उन्हें 250 रुपए का नुकसान हुआ.
भड़काऊ भाषण का आरोप
वहीं आपको बता दें कि याचिकाकर्ता ने अदालत में दर्ज किए गए मुकदमे में राहुल गांधी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे देशद्रोह की श्रेणी में रखते हुए सांसद के लिए उम्रकैद की मांग की है. अभियोगी ने यह भी कहा कि भाषण से उन्हें मानसिक पीड़ा हुई और वह स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
अदालत में सुनवाई की तारीख तय
इसके अलावा आपको बता दें कि यह मामला रोसरा व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम प्रथम कोर्ट में दर्ज किया गया है. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 17 फरवरी 2025 की तारीख तय की है.


