महाकुंभ अग्निकांड में 'निर्मल बाबा' की दुर्लभ पुस्तकें जलकर राख, कैश तक आग में 'स्वाहा'
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग ने कर्नाटक से आए 'निर्मल बाबा' की सम्पत्ति को पूरी तरह तबाह कर दिया. उन्होंने दर्द भरे शब्दों में बताया कि उनकी अनमोल पुस्तकें जल गईं, जो कहीं और नहीं मिलती. इसके अलावा, उनका कैश और कंबल भी आग की लपटों में स्वाहा हो गया.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार शाम साढ़े चार बजे भीषण आग लग गई. इस आगजनी में कई टेंट जलकर खाक हो गए. कर्नाटक के मैसूर से आए निर्मल बाबा का सबकुछ इस आग में स्वाहा हो गया. दुर्लभ पुस्तकों और साधना सामग्री से लेकर उनके निजी सामान तक सब कुछ जलकर राख हो गया. बाबा ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए इसे अकल्पनीय क्षति बताया.
आगजनी में बाबा का बहुमूल्य सामान स्वाहा
आपको बता दें कि निर्मल बाबा ने बताया कि उनके पासबुक, बैंक की डायरी, अहम दस्तावेज, कैश और खाने-पीने का सामान भी आग की चपेट में आ गया. इसके अलावा उनकी बहुमूल्य और दुर्लभ पुस्तकें, साधना यंत्र और ज्योतिष की किताबें भी राख में तब्दील हो गईं. बाबा ने कहा कि वे महाकुंभ में अपनी वैदिक साधना के लिए आए थे, लेकिन आग लगने की वजह से उनका साधना कार्य ठप हो गया है.
'आत्मबल से हर कठिनाई का सामना कर सकता हूं'
वहीं आपको बता दें कि इस घटना को लेकर निर्मल बाबा ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा, ''मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. इतना आत्मबल है कि मैं कहीं भी रह सकता हूं.'' उन्होंने यह भी बताया कि जिनसे संपर्क करना था, उनके सभी संपर्क कार्ड्स भी जल गए. बाबा ने प्रशासन से मदद नहीं मिलने की बात कही और बताया कि वर्तमान में उन्हें बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
कई संन्यासियों का सामान भी हुआ राख
बताते चले कि आगजनी की इस घटना में केवल निर्मल बाबा ही नहीं, बल्कि अन्य कई साधु-संतों का भी नुकसान हुआ है. कई संन्यासियों के वस्त्र, कंबल और अन्य सामान भी आग में जल गए. प्रशासन ने घटना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक बड़े स्तर पर नुकसान हो चुका था.
प्रशासन से मदद की अपील
इसके अलावा आपको बता दें कि निर्मल बाबा ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि इस मुश्किल घड़ी में साधु-संतों की सहायता के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.


