score Card

घर आए नागा साधु को खाली हाथ न भेजें, दान करें ये चीजें, भगवान शिव की कृपा से भरा रहेगा आपका जीवन

हिंदू धर्म में नागा साधु एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. खासकर महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजनों में ये साधु सबसे पहले अमृत स्नान करते हैं और फिर भिक्षाटन पर निकलते हैं. कहा जाता है कि यदि कभी नागा साधु आपके घर भिक्षा मांगने आएं, तो आपको उन्हें खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए. आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दान में देने से भगवान शिव की भी कृपा मिलती है तो चलिए जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

नागा साधु का नाम सुनते ही सबसे पहले उनकी तपस्वी जीवनशैली और महाकुंभ में उनके द्वारा किए गए अमृत स्नान का ख्याल आता है. इन साधुओं का जीवन अत्यधिक रहस्यमय और तपस्या से भरा होता है, और जब ये भिक्षा मांगने आते हैं, तो इनसे जुड़ा एक खास धार्मिक महत्व होता है. अगर कोई नागा साधु आपके घर भिक्षा के लिए आए, तो यह आपके लिए विशेष धार्मिक अवसर होता है. इस दौरान यदि आप उन्हें कुछ खास चीजें दान करते हैं, तो माना जाता है कि इससे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है, और आपकी किस्मत का पिटारा खुल सकता है.

प्रयागराज महाकुंभ में 5,000 से अधिक नागा साधु, खासकर जूना अखाड़े के साधु, इस समय अपनी तपस्या में लीन हैं. शनिवार को संगम घाट पर इन साधुओं ने अपने और अपनी सात पीढ़ियों का पिंडदान किया, और अब उनकी नागा साधु बनने की प्रक्रिया का अगला कदम शुरू हो चुका है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर इन साधुओं का आधिकारिक रूप से नागा साधु के रूप में दीक्षा दी जाएगी. इन साधुओं का जीवन इतना तपस्वी होता है कि वे भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं.

नागा साधु को दान देने से भगवान शिव की कृपा

नागा साधु का भिक्षाटन भगवान शिव को प्रसन्न करने का एक अहम तरीका माना जाता है. कहा जाता है कि यदि आप किसी नागा साधु को दान देते हैं, तो यह भगवान शिव की प्रसन्नता का कारण बनता है. यदि वे आपके घर भिक्षा मांगने आएं, तो उन्हें खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए. खास तौर पर दो चीजों का दान करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है: भस्म और रुद्राक्ष। ये दोनों चीजें न केवल धार्मिक महत्व रखती हैं, बल्कि नागा साधुओं के जीवन यापन में भी सहायक होती हैं. इसके अलावा, आप साधु को खाने की सामग्री और सामान्य भिक्षा भी दे सकते हैं.

नागा साधु बनने की कठिन प्रक्रिया

नागा साधु बनने की प्रक्रिया अत्यधिक कठिन और तपस्वी होती है। ये साधु अपना जीवन त्याग कर भगवान शिव की उपासना में रत रहते हैं. माना जाता है कि नागा साधु बनने से पहले वे घोर तपस्या करते हैं, और अपने सभी सांसारिक संबंधों को छोड़ देते हैं. एक नागा साधु का जीवन ऐसा होता है कि वह मृत्यु से पहले ही अपना पिंडदान कर चुका होता है. हिंदू धर्म के अनुसार, जब किसी व्यक्ति का निधन हो जाता है, तो उसका पिंडदान किया जाता है, लेकिन नागा साधु पहले ही यह कार्य कर चुके होते हैं.

नागा साधुओं का मृत्यु के बाद का अनोखा विधि

नागा साधु की मृत्यु के बाद उनका दाह संस्कार नहीं किया जाता है. उनके शव पर भस्म चढ़ाई जाती है और भगवा रंग का वस्त्र पहनाया जाता है. इनकी समाधि को जल या भूमि समाधि द्वारा बनाया जाता है. यह विशिष्ट प्रक्रिया दर्शाती है कि नागा साधु ने पहले ही अपने जीवन को समाप्त कर दिया था, और अब उनकी समाधि को केवल सम्मान और पूजा के साथ स्थापित किया जाता है. इस तरह के साधुओं की समाधि पर एक सनातन निशान भी लगाया जाता है ताकि उस स्थान की पवित्रता बनी रहे.

जूना अखाड़ा: सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित अखाड़ा

नागा साधुओं का सबसे बड़ा अखाड़ा जूना अखाड़ा है, जिसमें लगभग 5 लाख साधु और महामंडलेश्वर संन्यासी जुड़े हुए हैं. यह अखाड़ा महाकुंभ में प्रमुख भूमिका निभाता है, और साधुओं की बड़ी संख्या इस अखाड़े से जुड़ी हुई है. नागा साधुओं को धर्म के रक्षक माना जाता है, और इनका उद्देश्य केवल समाज और धर्म की रक्षा करना होता है. उनकी जीवनशैली और तपस्या के साथ जुड़े धार्मिक संस्कारों को लोग श्रद्धा से मानते हैं.

calender
20 January 2025, 10:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag