शपथ ग्रहण से पहले बड़े-बड़े वादे, आखिर क्या है ट्रंप के इरादे? पहले ही दिन जारी करेंगे 200 आदेश

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से कुछ घंटों पहले एक बड़ा ऐलान किया. ट्रंप ने कहा कि "बहुत जल्द हम अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा निर्वासन अभ्यास शुरू करेंगे." यह बयान उन्होंने रविवार को वाशिंगटन, डीसी में मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) विजय रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए दिया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले ही अपने बड़े इरादों का खुलासा किया है. उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि उनके शासन में अमेरिका को पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली और समृद्ध बनाया जाएगा. शनिवार को आयोजित एक रैली में ट्रंप ने अपनी प्राथमिकताओं का खुलासा करते हुए कहा कि वह अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी निर्वासन प्रक्रिया शुरू करेंगे और अमेरिका को बाहरी अराजकता से बचाएंगे. 

ट्रंप ने अपने भाषण में अमेरिका के भीतर कई अहम मुद्दों पर जोर दिया, जिसमें आव्रजन संकट, नई सरकारी नीतियां और TikTok के भविष्य को लेकर उनके विचार शामिल थे. लेकिन सवाल उठता है कि ट्रंप के इन वादों का भविष्य में क्या असर होगा? तो चलिए जानते हैं.

ट्रंप का चुनावी विजन: "हमारी नीति का बदलाव"

ट्रंप ने अपनी शपथ ग्रहण के दिन अपने समर्थकों से कहा, "हम अमेरिका को पहले से कहीं ज्यादा महान बनाने जा रहे हैं. हम कल दोपहर को अपना देश वापस लेने जा रहे हैं." उन्होंने यह भी कहा कि उनके शासनकाल के दौरान अमेरिका ने "सम्मान, समृद्धि और गौरव के नए दिन" की शुरुआत की है. ट्रंप ने इस दौरान साफ किया कि वह एक असफल और भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसका कड़ा विरोध करेंगे. उन्होंने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि वह अमेरिका के आंतरिक मामलों में सुधार की दिशा में कई कदम उठाने वाले हैं.

TikTok पर ट्रंप का बड़ा ऐलान: अमेरिकी नौकरियों की रक्षा

रैली में ट्रंप ने TikTok के भविष्य पर भी अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि वह TikTok को "मंजूरी" देने के लिए सहमत हुए थे, लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी थी. उन्होंने बताया, "हमें TikTok को बचाना है क्योंकि हमें बहुत सारी नौकरियां बचानी हैं. हम अपना व्यवसाय चीन को नहीं देना चाहते. मैंने TikTok को इस शर्त पर मंजूरी देने पर सहमति जताई कि अमेरिका के पास TikTok का 50 प्रतिशत हिस्सा होगा."

ट्रम्प प्रभाव" और अमेरिका को फिर से महान बनाने की योजना

ट्रंप ने अपने प्रभाव को "ट्रम्प प्रभाव" के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार के पदभार ग्रहण करने से पहले ही अप्रत्याशित परिणाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा, "आप ही वह प्रभाव हैं, हम अपने स्कूलों में देशभक्ति की भावना को बहाल करेंगे और कट्टरपंथी विचारधाराओं से देश को मुक्त करेंगे." ट्रंप ने यह भी वादा किया कि वह अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे.

समारोह की शुरुआत: एक ऐतिहासिक दिन की शुरुआत

रविवार को ट्रंप और उपराष्ट्रपति-चुने गए जेडी वेंस ने वर्जीनिया के अर्लिंग्टन नेशनल कब्रिस्तान में एक भव्य समारोह में भाग लिया, जहा उन्होंने उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अज्ञात सैनिक की कब्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इससे पहले, 18 जनवरी को ट्रंप ने अपने परिवार और दोस्तों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसके बाद 19 जनवरी को एक विजय रैली और कैंडललाइट डिनर का आयोजन किया गया. 20 जनवरी को ट्रंप ने शपथ ग्रहण की और इसके बाद एक विशेष बॉल का आयोजन किया गया.

calender
20 January 2025, 10:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो