TikTok Ban USA: अमेरिका में अचानक ऑफलाइन शो होने लगा एप, यूजर्स का रो-रोकर हो गया बुरा हाल, देखें Video

TikTok Ban in USA: अमेरिका में TikTok को अचानक बैन कर दिया गया, जिससे यूजर्स के बीच हड़कंप मच गया. शनिवार रात नए कानून लागू होने से पहले TikTok ने अपनी सेवाएं बंद कर दीं और रविवार से ऐप को अमेरिकी App Store से हटा दिया गया. इसके बाद यूजर्स को ऐप खोलते ही 'ऑफलाइन' मैसेज दिखने लगा, जिसे सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किया गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

TikTok Ban in USA: अमेरिका में फेमस शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok को अचानक बैन कर दिया गया, जिससे अमेरिकी यूजर्स के बीच हड़कंप मच गया. शनिवार रात नया कानून लागू होने से ठीक पहले TikTok ने अपनी सेवाएं स्वयं बंद कर दीं. रविवार को लागू हुए इस बैन के बाद, Apple Hub ने पुष्टि की कि TikTok को अमेरिकी App Store से हटा दिया गया है, जिससे लाखों यूजर्स का अनुभव नष्ट हो गया है. इस कदम के बाद यूजर्स को TikTok ओपन करने पर 'ऑफलाइन' मैसेज दिखाई देने लगा, जिसे कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.

हालांकि, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को TikTok के बचाव में अपनी आवाज उठाई और अपने नए राष्ट्रपति बनने की पूर्वसंध्या पर उस प्रतिबंध को हटाने की कोशिश की, जिसे उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान शुरू करने में मदद की थी. इसके बाद, टिकटॉक ने 170 मिलियन अमेरिकी यूजर्स के लिए अपनी सेवा बहाल करना शुरू कर दिया, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के जवाब में रोका गया था.

TikTok बैन के बाद यूजर्स का हाल

अमेरिका में TikTok के अचानक बैन होने के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कई अमेरिकी यूजर्स ने शिकायत की कि जब उन्होंने TikTok ओपन किया, तो उन्हें एक 'ऑफलाइन' मैसेज दिखाई दिया, जिसमें लिखा था, "सॉरी, TikTok अब से उपलब्ध नहीं होगा." इसके साथ ही यह भी बताया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समस्या का समाधान लाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

शो हुआ 'ऑफलाइन' मैसेज

TikTok के इस संदेश को देखकर कई यूजर्स का गुस्सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फूटा. इस संदेश में TikTok ने अपने यूजर्स से खेद जताते हुए सेवाएं बंद होने की जानकारी दी. इसके बाद यह संदेश तेजी से वायरल हो गया. इस मैसेज को शेयर करते हुए कई अमेरिकी यूजर्स ने अपनी निराशा व्यक्त की.

राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी के मुद्दे

TikTok पर लंबे समय से डेटा प्राइवेसी और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बहस चल रही थी. अमेरिकी अधिकारियों का कहना था कि TikTok का संचालन करने वाली कंपनी ByteDance, चीन सरकार से जुड़ी हुई है, जिससे अमेरिकी यूजर्स का डेटा लीक होने का खतरा हो सकता है. इन आरोपों को ध्यान में रखते हुए, अमेरिकी सरकार ने नया कानून पारित किया, जिसके तहत TikTok को अमेरिका में प्रतिबंधित कर दिया गया.

Apple Store से हटा TikTok

Apple Hub की रिपोर्ट के अनुसार, TikTok ऐप को अमेरिकी App Store से हटा दिया गया है. इसका मतलब यह है कि अब नए यूजर्स इस ऐप को डाउनलोड नहीं कर सकते और मौजूदा यूजर्स भी इस ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे. यह कदम TikTok के बैन के बाद उठाया गया, जिससे ऐप के अमेरिका में संचालन पर पूर्ण रोक लग गई.

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

TikTok बैन को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं. कुछ यूजर्स ने इस कदम को सुरक्षा के लिहाज से सही बताया, जबकि अन्य ने अपनी नाराजगी व्यक्त की. एक यूजर ने लिखा, "यह बैन हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी था." वहीं, दूसरे ने कहा, "TikTok के बिना सोशल मीडिया बोरिंग हो जाएगा."

ट्रंप ने बैन के खिलाफ अपनी आवाज उठाई

हालांकि, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार को टिकटॉक के बचाव में आगे आए और अपने नए राष्ट्रपति बनने की पूर्वसंध्या पर उस प्रतिबंध के प्रयास को खत्म करने की कोशिश की, जिसे उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान शुरू करने में मदद की थी. लोकप्रिय सोशल-मीडिया ऐप ने रविवार को अपने 170 मिलियन अमेरिकी उपयोगकर्ताओं के लिए सेवा बहाल करना शुरू कर दिया, जिसे द्विदलीय राष्ट्रीय-सुरक्षा कानून के जवाब में रोकने के 14 घंटे बाद ही टिकटॉक को अपने चीनी स्वामित्व को छोड़ने या अमेरिका में बंद करने की आवश्यकता थी.

calender
20 January 2025, 10:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो