score Card

कौन हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी, जानें क्या करती हैं काम?

Neeraj Chopra wife: भारत के सुपरस्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से शादी कर ली. 19 जनवरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की. हिमानी मोर एक टेनिस कोच हैं. नीरज और हिमानी की शादी की खबर ने फैंस को चौंका दिया और अब हर कोई जानना चाहता है कि हिमानी कौन हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Neeraj Chopra wife: भारत के सुपरस्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने 2025 की शुरुआत में अपने फैंस को चौंका दिया. लाखों दिलों की धड़कन और देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहे जाने वाले नीरज ने अचानक शादी की घोषणा कर दी. 19 जनवरी को नीरज ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं और इस खास मौके पर उनके परिवार वाले मौजूद थे. उनकी दुल्हन का नाम हिमानी मोर है, जो पेशे से टेनिस कोच हैं.

नीरज और हिमानी की शादी की खबर सुनकर फैंस उत्साहित हैं और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर हिमानी कौन हैं. तो आइए, जानते हैं नीरज चोपड़ा का दिल जीतने वाली हिमानी मोर के बारे में.

कौन हैं हिमानी मोर?

हिमानी मोर एक प्रोफेशनल टेनिस कोच हैं, जिनका ताल्लुक हरियाणा के सोनीपत जिले के लड़सौली गांव से है. नीरज जहां पानीपत जिले के खंडरा गांव के रहने वाले हैं, वहीं हिमानी भी हरियाणा की बेटी हैं. उनकी शिक्षा और खेल में गहरी रुचि ने उन्हें एक खास मुकाम तक पहुंचाया.

अमेरिका से की पढ़ाई

हिमानी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सोनीपत के एक स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन किया. शिक्षा का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ. हिमानी ने अमेरिका के लुइसियाना राज्य स्थित साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की.

पढ़ाई के दौरान खेलना शुरू टेनिस

अमेरिका में पढ़ाई के दौरान ही हिमानी ने टेनिस खेलना शुरू किया और कोचिंग में भी कदम रखा. उन्होंने न्यू हैम्पशायर के फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में वॉलंटियर टेनिस कोच के रूप में काम किया. फिलहाल, हिमानी मैसाचुसेट्स स्थित एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट के रूप में कार्यरत हैं और कॉलेज की महिला टेनिस टीम को कोचिंग दे रही हैं.

वर्तमान में क्या कर रही हैं हिमानी?

हिमानी न सिर्फ कोचिंग कर रही हैं, बल्कि मैक्कॉरमैक आइजनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (मेजर) की पढ़ाई भी कर रही हैं. उनके प्रोफेशनल अनुभव और खेल में योगदान ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है.

नीरज-हिमानी की शादी पर फैंस के रिएक्शन

नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी की खबर ने पूरे देश में चर्चा का माहौल बना दिया है. फैंस जहां नीरज को उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं हिमानी की प्रतिभा और उनकी प्रोफेशनल यात्रा भी लोगों का ध्यान खींच रही है.

calender
20 January 2025, 08:57 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag