score Card

डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज, US के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर लेंगे शपथ; पढ़ें प्रमुख मेहमानों की लिस्ट

Donald Trump: ट्रंप आज ​​यानी 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेने जा रहे हैं. वह देश के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. 4 साल बाद वह एक बार फिर व्हाइट हाउस में प्रवेश करने जा रहे हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Donald Trump Inauguration Ceremony: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ लेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह 40 साल बाद इनडोर आयोजित किया जा रहा है. कड़ाके की ठंड और माइनस 6 डिग्री तापमान के कारण यह निर्णय लिया गया है. इस ऐतिहासिक अवसर पर अमेरिका और दुनिया भर से कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी.

शपथ ग्रहण का समय और स्थान

आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह अमेरिकी समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा. भारतीय समयानुसार यह रात 8:30 बजे होगा. डोनाल्ड ट्रंप दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) शपथ लेंगे. यह समारोह कैपिटल हिल्स के कैपिटल रोटुंडा में आयोजित होगा. आखिरी बार 1985 में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने ठंड के कारण इनडोर शपथ ली थी.

सिर्फ 35 शब्दों की शपथ

वहीं आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में केवल 35 शब्द शामिल होते हैं. यह शपथ अमेरिका के संविधान का हिस्सा है. ट्रंप बाइबल थामकर शपथ लेंगे. इसमें एक बाइबल उनकी मां की दी हुई होगी और दूसरी लिंकन बाइबल होगी.

शपथ के शब्द हैं:-

''I do solemnly swear (or affirm) that I will faithfully execute the Office of President of the United States, and will to the best of my ability, preserve, protect and defend the Constitution of the United States.''

प्रमुख मेहमानों की उपस्थिति

बताते चले कि डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति जो बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश और उनकी पत्नियां शामिल होंगी. हालांकि, मिशेल ओबामा और कमला हैरिस इस समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगी. विदेशी मेहमानों में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर हिस्सा लेंगे.

कारोबारी दिग्गजों की मौजूदगी

समारोह में एलन मस्क, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग, टिम कुक और सैम अल्टमैन जैसे प्रमुख उद्योगपति भी शामिल होंगे.

भव्‍य आयोजन की तैयारी

इस आयोजन के लिए 170 मिलियन डॉलर से अधिक का चंदा जुटाया गया है. एक भारतीय-अमेरिकी 'ढोल बैंड' को भी इसमें प्रस्तुति देने का मौका मिला है.

काम की शुरुआत पर जोर

डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि शपथ के तुरंत बाद वह 100 से अधिक फाइलों पर हस्ताक्षर करेंगे.

calender
20 January 2025, 06:56 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag