score Card

अरविंद केजरीवाल, सुनीता, सिसोदिया और आतिशी...AAP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में किस-किस का नाम?

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, जिसमें अरविंद केजरीवाल, आतिशी, मनीष सिसोदिया और भगवंत मान शामिल हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा. AAP, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार में धार देने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में 40 नेताओं को शामिल किया है. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिश और पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं.

दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को होगा जबकि मतों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी. दिल्ली में एक त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है जिसमें AAP, बीजेपी और कांग्रेस शामिल हैं. कांग्रेस, जो लगातार 15 वर्षों तक दिल्ली में सत्ता में रही, उसे पिछले दो विधानसभा चुनावों में बड़े झटके लगे हैं और पार्टी कोई भी सीट जीतने में असफल रही है.

सुनीता केजरीवाल भी करेंगी चुनाव प्रचार

दिल्ली सीएम आतिशी और पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय सहित दिल्ली और पंजाब के सभी मंत्री भी  स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम भी शामिल है.

इन नेताओं का नाम भी शामिल

आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह, हरभजन सिंह, मीत हेयर का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. इसके अलावा आप के स्टार प्रचारकों की सूची में दिलीप पांडेय, रामनिवास गोयल, गुलाब सिंह और ऋतुराज गोविंद का भी नाम, जिन्हें इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है.

पिछले चुनाव में AAP ने जीती थी 62 सीटें

2020 के विधानसभा चुनाव में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीतकर प्रभुत्व जमाया था जबकि बीजेपी को सिर्फ आठ सीटें हासिल हुई थीं. इस बार भी AAP अपनी जीत को दोहराने और विपक्षी पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है.
 

calender
20 January 2025, 11:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag