Revanth Reddy Oath: तेलंगाना के सीएम पद की शपथ आज, रेवंत रेड्डी राज्य में पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्री बनेंगे

Revanth Reddy Oath: तेलंगाना में कांग्रेस को जीत मिली है. कांग्रेस पार्टी के तेलंगाना में गठन के बाद पहली बार सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस ने तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष को सीएम बनाने का फैसला किया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

हाइलाइट

  • रेवंत रेड्डी की ताजपोशी आज

Revanth Reddy Oath: तेलंगाना में हुई शानदार जीत के बाद रेवंत रेड्डी प्रदेश के सीएम के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. इस दौरान गुरुवार को पूरे हैदराबाद शहर में रेड्डी के पोस्टर लगाए गए हैं. तेलंगाना कांग्रेस के 56 साल के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह आज (7 दिसंबर) दोपहर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में किया गया है.

तेलंगाना राज्य का गठन साल 2014 में हुआ था, ऐसे में शपथ लेने के बाद रेवंत रेड्डी राज्य में कांग्रेस के पहले मुख्यमंत्री बन जायेंगे.रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैदराबाद पहुंच गए हैं. रेवंत रेड्डी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे.


बता दें कि तेलंगाना में मुख्यमंत्री के अलावा एक उप मुख्यमंत्री और 8 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag