Google AI Model : गूगल ने अपना सबसे बड़ा AI मॉडल Gemini को किया लॉन्च, ये है खासियत

Google Gemini AI Launched : गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet ने अब तक का सबसे बड़ा एआई मॉडल जेमिनी (Gemini) को लॉन्च किया है. ये उसका अब तक का सबसे बड़ा और सबसे काबिल एआई मॉडल है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Google Gemini AI : दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजें यानी AI का धड़ले से इस्तेमाल हो रहा है. एआई की मदद से हमारे काम बहुत ही कम समय में पूरे हो जाते हैं. कई कंपनियों ने एआई मॉडल को भी लॉन्च कर दिया है, जो इंसानों की तरह और उनसे बेहतर काम करते हैं. इस बीच गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी Alphabet ने अब तक का सबसे बड़ा एआई मॉडल जेमिनी (Gemini) को लॉन्च किया है. ये OpenAI के GPT-4 और मेटा के Llama 2 को टक्कर देने में सक्षम है.

गूगल ने Gemini AI किया लॉन्च

गूगल ने Gemini AI मॉडल को एडवांस बनाया है. यह दुनिया भर के Bard और Pixel यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है. कंपनी ने दावा किया है कि ये उसका अब तक का सबसे बड़ा और सबसे काबिल एआई मॉडल है. आपको बता दें कि अल्फाबेट ने एआई रिसर्च यूनिट डीपमाइंड और गूगल ब्रेन का मर्जर करके गूगल डीपमाइड यूनिट बनाई थी. Gemini AI इस यूनिट का सबसे पहला एआई मॉडल है.

Gemini AI की खासियत

गूगल ने Gemini AI को एक मल्टीमाडल जैसे तैयार किया है, जो कई सारी खूबियां मिलती हैं. यह एक साथ कई प्रकार से काम करने में सक्षम है. यह एआई मॉडल टेक्स्ट, कोड, ऑडियो, इमेज और वीडियो पर एक ही समय काम कर सकता है. जानकारी के अनुसार Gemini AI तीन साइज में उपलब्ध होगा. हाई कॉम्प्लेक्स टास्क के लिए अल्ट्रा, कई प्रकार के टास्क के लिए प्रो और ऑन-डिवाइस टास्क के लिए नैनो वर्जन शामिल है.

इंसानों के दिमाग को करेगा फेल

Gemini AI अल्ट्रा ने लॉर्ज लैंगुएज मॉडल (LLM) रिसर्च एंड डेवलपमेंट के बड़े स्तर पर यूज होने वाले एकेडमिक 32 बेंचमार्क में से 30 से अच्छा प्रदर्शन किया है. यह इंसानों के दिमाग से भी आगे का सोचने में सक्षम है.

calender
07 December 2023, 10:57 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो