score Card

LoC पर बढ़ा तनाव: उरी में भारी गोलाबारी, जम्मू-कश्मीर में बजने लगे सायरन

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. 8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत पर हवाई हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. जवाब में भारत ने भी पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की. इसके बाद से पाकिस्तान ने एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर भारी गोलाबारी शुरू कर दी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. 8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हवाई हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे नाकाम कर दिया. इसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, जिससे पाकिस्तान बौखला गया है और लगातार सीजफायर तोड़ रहा है.

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में खतरे का सायरन

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में खतरे के सायरन बजने लगे हैं. सबसे पहले सांबा में सुबह 6 बजे सायरन बजा. इसके बाद आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया. यह सायरन लोगों को सुरक्षा के लिए सतर्क रहने का संकेत देते हैं.

उरी सेक्टर में भारी गोलाबारी

पाकिस्तान की ओर से उरी सेक्टर के गोहालन इलाके में भारी गोलाबारी की जा रही है. भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की पोस्टों को निशाना बनाया है. सेना की तरफ से कहा गया है कि हम पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

जैसलमेर में अलर्ट, बाजार बंद

राजस्थान के जैसलमेर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं. किशनघाट इलाके में एक बम मिलने से हड़कंप मच गया. यह बम जोगियों की बस्ती के पास मिला था, जिसे समय रहते डिफ्यूज कर दिया गया.

एक जवान शहीद, दो घायल

रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी और ड्रोन हमले में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि दो अन्य घायल हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विदेश सचिव का बयान

भारत के विदेश सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान की हर कार्रवाई का हमने जवाब दिया है. आज सुबह भी हमने जवाबी कार्रवाई की है. उन्होंने यह भी बताया कि IMF की बैठक चल रही है, जहां भारत अपना पक्ष मजबूती से रखेगा.

calender
09 May 2025, 07:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag