score Card

'सिर्फ 23 मिनट में आतंक का सफाया', भुज में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Rajnath Singh Bhuj Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयरफोर्स स्टेशन में वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने केवल 23 मिनट में आतंक के खिलाफ ऐतिहासिक कार्रवाई कर पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी. उन्होंने वायुसेना के पराक्रम को नमन करते हुए कहा, "जितनी देर में नाश्ता-पानी होता है, उतनी देर में आपने दुश्मनों का सफाया कर दिया."

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Rajnath Singh Bhuj Visit: भुज एयरफोर्स स्टेशन से शुक्रवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना की वीरता और पराक्रम की जमकर सराहना की. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 23 मिनट में आतंकी ठिकानों पर सटीक और सफल कार्रवाई को भारत की सैन्य शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन बताया. इस मिशन के जरिए भारत ने दुनिया को यह स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और जरूरत पड़ने पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

राजनाथ सिंह ने अपने जोशीले संबोधन में वायुसेना की तत्परता, तकनीकी दक्षता और साहस को सलाम करते हुए कहा कि यह अभियान न केवल भारतवासियों को गर्व से भर देने वाला है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भारत की छवि को और सशक्त करता है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया कि भारत की सुरक्षा बल किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं.

23 मिनट में आतंक पर निर्णायक प्रहार

रक्षा मंत्री ने बताया कि वायुसेना ने केवल 23 मिनट में सीमा पार छिपे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. उन्होंने कहा, "जितनी देर में नाश्ता-पानी होता है, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया," जिससे वायुसेना के जवानों के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा.

पूरे देश को किया गौरवान्वित

राजनाथ सिंह ने इस साहसिक अभियान पर कहा, “आपने जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किया, उसने न केवल देशवासियों बल्कि विदेशों में बसे भारतीयों को भी गर्व से भर दिया है.” उन्होंने बताया कि पाकिस्तान द्वारा पाले-पोसे गए आतंक के ढांचे को महज 23 मिनट में ध्वस्त कर भारतीय वायुसेना ने अद्वितीय पराक्रम दिखाया.

पूरी दुनिया में गूंजा भारत का पराक्रम

अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि इस अभियान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया आज हमारे एयर वॉरियर्स की इस कार्रवाई को देखकर अचंभित है. आपने केवल आतंकी कैंपों पर हमला नहीं किया, बल्कि एक स्पष्ट संदेश भी दिया भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और आवश्यकता पड़ने पर सटीक व तीव्र प्रहार करेगा."

भारत देगा करारा जवाब

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार का यह रुख बिल्कुल साफ है कि भारत अब पहले से कहीं ज्यादा आक्रामक रणनीति के साथ आतंक के खिलाफ खड़ा है. यह ऑपरेशन सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की नई नीति का प्रतीक है "सीमा पार से आतंक भेजोगे, तो जवाब सीमा के भीतर नहीं, तुम्हारे आंगन में मिलेगा."

calender
16 May 2025, 01:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag