score Card

26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अब 18 दिन तक NIA की हिरासत में रहेगा, खुलेंगे राज

उन्हें दिल्ली पुलिस के विशेष हथियार एवं रणनीति तथा अन्य सुरक्षाकर्मियों के भारी सुरक्षा काफिले में पटियाला हाउस कोर्ट परिसर से एनआईए मुख्यालय लाया गया। एजेंसी 2008 के घातक हमलों के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए उनसे विस्तार से पूछताछ करेगी।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

नई दिल्ली. 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाने के बाद गुरुवार देर शाम पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। यहां की अदालत ने राणा को 18 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अदालत के आदेश पर 18 दिन की हिरासत में भेज दिया, जिसके दौरान उससे 26/11 के घातक आतंकवादी हमले के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा करने के लिए विस्तार से पूछताछ की जाएगी।

भारी सुरक्षा व्यवस्था

आतंकवाद निरोधक एजेंसी ने अमेरिका से उसके सफल प्रत्यर्पण के बाद गुरुवार शाम इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के बाद पटियाला हाउस स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया। अदालत ने शुक्रवार को राणा को 18 दिनों की एनआईए हिरासत में भेज दिया था, जिसके बाद उसे दिल्ली पुलिस के विशेष हथियार एवं रणनीति और अन्य सुरक्षाकर्मियों के भारी सुरक्षा काफिले में पटियाला हाउस कोर्ट परिसर से एनआईए मुख्यालय लाया गया था। उच्च-

सुरक्षा कक्ष में रखा गया

अधिकारियों ने बताया कि राणा को यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित आतंकवाद निरोधी एजेंसी के मुख्यालय के अंदर एक उच्च सुरक्षा वाले सेल में रखा जाएगा। अदालत के आदेश के तुरंत बाद जांच एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि राणा 18 दिनों तक एनआईए की हिरासत में रहेगा, जिसके दौरान एजेंसी उससे 2008 के घातक हमलों के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए विस्तार से पूछताछ करेगी, जिसमें कुल 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक घायल हुए थे।

20 दिनों की हिरासत के लिए किया गया अनुरोध 

दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के वकील तहव्वुर राणा ने कहा कि एनआईए ने 20 दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी। अदालत ने जांच के लिए 18 दिनों की हिरासत मंजूर की है। अदालत ने निर्देश दिया है कि उसे हिरासत में लेने से पहले उसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी और अगली तारीख पर पेश किया जाएगा तथा बीच में जो भी मेडिकल जरूरतें होंगी, उन्हें पूरा किया जाएगा। आने वाले समय में तहव्वुर राणा को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

calender
11 April 2025, 08:39 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag