लोकसभा चुनाव को लेकर तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK के बीच बंधन बरकरार, ये हैं 40 सीटों का सियासी गणित

कांग्रेस तमिलनाडु में 9 और पुडुचेरी में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. शेष सीटों पर हम द्रमुक और गठबंधन दलों के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल का कहना है, हम तमिलनाडु की सभी 40 सीटें जीतेंगे.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Loksabha Election 2024: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और द्रविड़ और मुन्नेत्र कड़गम के बीच तमिलनाडु की 40 सीटों पर सहमति बन गई है. डीएमके के मुख्य सहयोगी कांग्रेस के लिए 2019 के फॉर्मुले को दोहराते हुए शनिवार को अगामी लोकसभा चुनानों के लिए राज्य की नौ सीटें जबकि पड़ोसी राज्य पुडुचेरी की एक सीट आवंटित की है.

इतने सीटों पर कांग्रेस लड़ेंगी चुनाव

कांग्रेस तमिलनाडु में 9 और पुडुचेरी में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. शेष सीटों पर हम द्रमुक और गठबंधन दलों के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल का कहना है, हम तमिलनाडु की सभी 40 सीटें जीतेंगे.

तमिलनाडु में 40 लोकसभा सीटों का पूरा समीकरण

तमिलनाडु में लोकसभा की 40 सीटें हैं जिसमें 21 सीटों पर DMK के प्रत्याशी चुनाव लडंगे और 9 से 10 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में खड़ें होंगे. वहीं डीएमके और कांग्रेस के अलावा VCR 2, CPI 2, मुस्लिम और एसडीएमके एक- एक सीट पर चुनाव लड़ेंगी. साथ ही केएमडीके प्रत्याशी भी मैदान में खड़े होंगे लेकिन वह डीएमके के चुनाव चिन्ह पर अपनी किस्मत आजमाएंगे.

अगर एक्टर से बने नेता की बात यानी कमल हसन की करें तो पार्टी मक्कल निधि मय्यम लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला करते हुए कांग्रेस- डीएमके गठबंधन का समर्थन किया है जिसके लिए उन्हें साल 2025 में एक राज्यसभा की सीट दी जानी पक्की मानी जा रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag