महिला दिवस पर देश हुआ शर्मसार, इजरायली महिला टूरिस्ट और होमस्टे मालिक के साथ गैंगरेप
कर्नाटक के कोप्पल से देश को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले में गुरुवार रात इजरायली टूरिस्ट और होमस्टे मालिक समेत दो महिलाओं के साथ गैंगरेप किया. मामला सामने आने के बाद पुलिस के होश उड़ गए. दरअसल, पीड़ितों में एक इजरायली महिला टूरिस्ट और एक अमेरिकन टूरिस्ट था. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

दुनियाभर में आज यानी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस बीच कर्नाटक के कोप्पल से देश को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले में गुरुवार रात इजरायली टूरिस्ट और होमस्टे मालिक समेत दो महिलाओं के साथ गैंगरेप किया. यह घटना टेक हब के रूप में प्रख्यात बेंगलुरू से करीब 350 किमी दूर कोप्पल में हुई. रिपोर्ट के अनुसार, महिलाएं एक नहर के पास बैठीं थीं, तभी वहां कुछ गुंडे आए और महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया.
तीन अन्य लोगों को नहर में दिया धक्का
रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के साथ दरिंदगी करने से पहले आरोपियों ने तीन अन्य यात्रियों को नहर में धक्का मार दिया. शिकायतकर्ता के अनुसार, अमेरिका से आए डेनियल और महाराष्ट्र से आए पंकज किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन ओडिशा से आए बिबाश अभी भी लापता हैं. पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कोप्पल एसपी राम एल अरासिद्दी ने बताया कि पांच लोगों को जिनमें तीन महिलाओं और दो पुरुषों शामिल हैं, उन पर सनापुर के पास हमला किया गया.पीड़ितों में दो विदेशी हैं. एक अमेरिकी और दूसरी इजरायल की महिला. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि मारपीट के अलावा आरोपियों ने दोनों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न भी किया.
होमस्टे की मालकिन ने शिकायत में क्या बताया?
होमस्टे की मालकिन 29 वर्षीया ने अपनी शिकायत में कहा कि वह और उसके चार मेहमान रात्रि भोज के बाद तुंगभद्रा लेफ्ट बैंक नहर के किनारे तारों को देखने गए थे, तभी आरोपी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे. शिकायत में कहा गया है कि पहले तो उन्होंने पूछा कि पेट्रोल कहां मिलेगा और फिर यात्रियों से पैसे मांगने लगे. मना करने पर उन्होंने यात्रियों पर हमला कर दिया और महिलाओं के साथ बलात्कार किया. वारदात को अंजाम देने के बाद वे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने बताया कि महिलाएं सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन अगर वे चाहें तो उन्हें निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया जा सकता है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने रेप, गैंगरेप और डकैती के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
अरासिद्दी ने कहा कि महिलाओं द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और दो विशेष टीमें मामले की जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बलात्कार की पुष्टि के लिए महिलाओं की मेडिकल जांच की गई है.


