score Card

आखिरी बार आया कॉल, कुत्ते को भी रखा दूर... राधिका यादव मर्डर केस की खुल रहीं परतें

हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में उसकी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत के सनसनीखेज खुलासों ने केस को और भी रहस्यमय बना दिया है.

हरियाणा की उभरती टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या का मामला अब और भी ज्यादा रहस्यमयी और दर्दनाक होता जा रहा है. इस हत्याकांड में जहां पिता दीपक यादव के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है, वहीं राधिका की सबसे करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने कई बड़े खुलासे किए. हिमांशिका ने बताया कि राधिका की हत्या की साजिश उसके पिता ने पहले से ही रच ली थी और वो तीन दिन पहले से इसकी तैयारी कर रहा था.

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में 10 जुलाई को हुई इस वारदात ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. अब इस मामले में नया मोड़ तब आया जब राधिका की दोस्त ने दावा किया कि राधिका की मौत से कुछ घंटे पहले उसकी अंतिम कॉल उसी को आई थी, लेकिन वो उसे रिसीव नहीं कर सकी. इसके साथ ही, हत्या से पहले घर के पालतू पिटबुल कुत्ते को भी बाहर कर दिया गया था ताकि वो बीच में ना आए.

मौत से पहले राधिका ने की थी आखिरी कॉल

हिमांशिका ने बताया कि 10 जुलाई को मुझे राधिका का कॉल आया था, लेकिन मैं वर्कआउट कर रही थी इसलिए कॉल नहीं देख पाई. जब बाद में मैंने आर्टिकल देखा तो यकीन ही नहीं हुआ कि राधिका अब इस दुनिया में नहीं रही. मैं उसे कॉल करना चाहती थी, उसे कहना चाहती थी कि 'थैंक गॉड, ये तू नहीं है', लेकिन कॉल किसी और ने उठाया ही नहीं. जब मैंने आर्टिकल में उसका घर देखा तो मुझे महसूस हुआ कि सब खत्म हो गया है.

कुत्ते को भी रखा दूर

हिमांशिका ने श्मशान घाट जाकर जो जानकारी हासिल की, वो और भी चौंकाने वाली थी. उन्होंने बताया कि उसके पिता तीन दिन से उसकी हत्या की प्लानिंग कर रहे थे. घर पर जो पिटबुल था, उसे भी जानबूझकर बाहर निकाल दिया गया ताकि वो बीच में बाधा ना बने. उसे भड़काया गया था क्योंकि उसे राधिका की सफलता रास नहीं आ रही थी. फिर उसने एक नई रिवॉल्वर खरीदी और उसी से बेटी को कई गोलियां मार दीं. कौन पिता अपनी बेटी को इतनी बेरहमी से मार सकता है?

'राधिका ने कुछ भी गलत नहीं किया था'

हिमांशिका का कहना है कि राधिका ने कोई ऐसा काम नहीं किया था जिससे उसके पिता को इतना गुस्सा आता. उसने हमेशा परिवार को खुश रखने की कोशिश की, लेकिन उसकी सफलता और सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता से उसके पिता असहज हो गए थे.

सोशल मीडिया पर मिलने लगे हेट मैसेज

राधिका की मौत के बाद जब हिमांशिका ने वीडियो बनाकर अपनी दोस्त को श्रद्धांजलि दी और सच सामने लाने की कोशिश की, तो उसे सोशल मीडिया पर हेट मैसेज मिलने लगे. उसने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- मैं मीडिया से कोई बात नहीं करना चाहती. आप मेरी इंस्टा वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही उसने इस बात का भी जिक्र किया कि अब उसे ट्रोलिंग और नफरत भरे मैसेज मिल रहे हैं.

न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी पिता

पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस की पूछताछ में दीपक ने कई अहम खुलासे किए हैं और माना जा रहा है कि जांच अभी और परतें खोलेगी.

calender
13 July 2025, 05:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag