score Card

18 जनवरी को सुनाया जाएगा RG Kar रेप-मर्डर केस पर फैसला, CBI ने की संजय रॉय के लिए फांसी की मांग

RG Kar Medical College case: पिछले साल अगस्त में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में सियालदह की एक अदालत शनिवार को अपना फैसला सुनाएगी. सियालदह अदालत के नामित न्यायाधीश 18 जनवरी को फैसला सुनाएंगे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

RG Kar Medical College case: पिछले साल अगस्त में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस मामले में सियालदह की अदालत ने शनिवार को फैसला सुनाने की तारीख घोषित कर दी है. अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि मामले का फैसला 18 जनवरी को सुनाया जाएगा.

इस हृदयविदारक घटना की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है, जिसे कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कोलकाता पुलिस से मामले को स्थानांतरित कर दिया था. जांच एजेंसी ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को मौत की सजा देने की मांग की है.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार और हत्या मामला

यह घटना 9 अगस्त 2024 की है, जब एक प्रशिक्षु डॉक्टर का शव आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार रूम में मिला. इस मामले में कोलकाता पुलिस के नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया. जांच में सामने आए साक्ष्यों के अनुसार, डीएनए रिपोर्ट से अन्य आरोपियों की भी मामले में संलिप्तता की पुष्टि हुई है.

देशव्यापी आक्रोश और विरोध प्रदर्शन

इस जघन्य अपराध के बाद देश भर में आक्रोश फैल गया. कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों ने न्याय और सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया.

CBI की आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

सीबीआई ने इस मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीट दाखिल की है. जांच के दौरान सीबीआई ने घोष और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की और पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया.

पीड़िता के माता-पिता की न्याय की गुहार

पीड़िता के पिता ने कहा, "हम अदालत से निष्पक्ष फैसले की उम्मीद कर रहे हैं. डीएनए रिपोर्ट में अन्य आरोपियों की मौजूदगी साबित हो चुकी है. हम अपनी बेटी के लिए न्याय चाहते हैं और इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे."

18 जनवरी को सियालदह कोर्ट का फैसला

इस मामले की बंद कमरे में सुनवाई 12 नवंबर को शुरू हुई और 16 जनवरी को पूरी हुई. अदालत 18 जनवरी को अंतिम फैसला सुनाएगी. बलात्कार और हत्या के अलावा, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितताओं के मामले की भी जांच की जा रही है. चार्जशीट में प्रिंसिपल और अन्य अधिकारियों को वित्तीय कदाचार में शामिल पाया गया.

calender
17 January 2025, 12:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag