score Card

दिल्ली-NCR के AQI में आया सुधार, हटीं GRAP-3 की पाबंदियां, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार होने के कारण GRAP स्टेज 3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं. शुक्रवार को दिल्ली का AQI 289 दर्ज किया गया, जो "खराब" श्रेणी में आता है. आईएमडी ने 18 जनवरी को दिल्ली में साफ आसमान और न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है. अनुकूल मौसम परिस्थितियों के कारण प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज 3 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया गया है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 16 जनवरी को हुई बारिश और तेज हवाओं के बाद प्रदूषण में गिरावट को देखते हुए यह फैसला लिया.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 17 जनवरी को शाम 4 बजे तक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 289 दर्ज किया गया, जो "खराब" श्रेणी में आता है. विशेषज्ञों का मानना है कि अनुकूल मौसमी स्थितियां और तेज हवाएं प्रदूषण के स्तर को और नीचे लाने में मदद कर सकती हैं.

GRAP-3 के प्रतिबंध

इस सप्ताह की शुरुआत में शांत हवाओं और कम तापमान के कारण क्षेत्र में प्रदूषक जमा हो गए थे. इसके परिणामस्वरूप GRAP के स्टेज 3 और 4 के तहत सख्त प्रतिबंध लागू किए गए थे. GRAP-3 के तहत, गैर-आवश्यक निर्माण कार्यों पर रोक लगाई जाती है. इसके अलावा, स्कूलों में कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित होती हैं, और BS-III पेट्रोल व BS-IV डीजल वाहनों का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया जाता है. विकलांग व्यक्तियों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई थी.

स्टेज 3 के तहत लागू किए गए प्रमुख नियम

  1. निर्माण कार्यों पर रोक: गैर-आवश्यक निर्माण और विध्वंस गतिविधियों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया.

  2. स्कूलों का संचालन: कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन मोड की सिफारिश की गई.

  3. वाहनों पर रोक: BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों का संचालन प्रतिबंधित किया गया.

  4. मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध: पुराने डीजल इंजन वाले मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों का उपयोग वर्जित रहा.

मौसम का हाल

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 18 जनवरी को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से हल्की हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी गति 6 किमी/घंटा से कम रह सकती है. देर रात और सुबह के समय धुंध और घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. IMD ने बताया कि बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

calender
18 January 2025, 06:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag