score Card

Today Weather: दिल्ली-यूपी में घने कोहरे का कहर, कई ट्रेनें लेट, पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना

उत्तर भारत में घने कोहरे के साथ ठंड का सितम जारी है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान तक विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पहाड़ों पर बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप और घने कोहरे का असर जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान तक दृश्यता इतनी कम हो गई है कि यातायात पर बुरा असर पड़ा है. कोहरे के कारण न सिर्फ ट्रेनों की गति धीमी हो गई है, बल्कि हवाई उड़ानें भी प्रभावित हो रही हैं. इस बीच, पहाड़ों पर ठंड बढ़ने और बारिश के साथ हिमपात की संभावना जताई गई है.  

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरे का सिलसिला जारी रहेगा. शनिवार सुबह के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश और ठंड में इजाफा होने का अनुमान है.  

कोहरे का यलो अलर्ट जारी, दिल्ली में 27 ट्रेनें लेट  

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे की वजह से 27 ट्रेनें लेट रहीं. आईजीआई एयरपोर्ट पर शुक्रवार को सुबह तीन बजे से साढ़े सात बजे तक दृश्यता शून्य रही, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी स्मॉग और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 

पंजाब और हरियाणा में भी कोहरे का कहर  

पंजाब और हरियाणा के अधिकांश जिलों में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. पठानकोट का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में 6.5 डिग्री सेल्सियस और हरियाणा के नारनौल में 6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. दिन चढ़ने पर धूप खिली, जिससे लोगों को राहत मिली.

पहाड़ों पर ठंड और बारिश-बर्फबारी की संभावना  

कश्मीर घाटी में बर्फबारी और बारिश थमने के बावजूद ठंड में कमी नहीं आई है. पहलगाम में तापमान -12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-किश्तवाड़ और मुगल रोड जैसे प्रमुख मार्ग बर्फबारी के कारण बंद रहे. उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में अवरुद्ध मार्गों को साफ कर दिया गया है .

हिमाचल में शीतलहर, ताबो सबसे ठंडा  

हिमाचल प्रदेश के ताबो में शुक्रवार को तापमान -13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंडी और बिलासपुर में सुबह कोहरे का असर रहा. हालांकि, दिन में धूप खिली. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को ऊंचे इलाकों में हिमपात और बारिश की संभावना जताई है.

calender
18 January 2025, 06:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag