score Card

इजरायल से अगवा किए गए बंधक घर लौटेंगे, सुरक्षा कैबिनेट ने सीजफायर डील को दी मंजूरी

Israel Hamas War: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने जानकारी दी है कि सुरक्षा कैबिनेट की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद रविवार (19 जनवरी 2024) को अगवा किए गए बंधक रिहा हो जाएंगे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Israel Hamas War: 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल से अगवा किए गए बंधकों की रिहाई का रास्ता अब साफ हो गया है. इजरायल और हमास के बीच दोहा में हुए समझौते के बाद, अब इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने इस डील को मंजूरी दे दी है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने शुक्रवार (17 जनवरी 2025) को जानकारी दी कि सुरक्षा कैबिनेट की मंजूरी के बाद, 19 जनवरी 2024 को अगवा किए गए बंधकों की रिहाई हो सकती है. हालांकि, इस डील पर अंतिम मुहर अभी पूर्ण कैबिनेट की बैठक में लगनी बाकी है.

किसने डील के खिलाफ वोट किया?

सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में डील पर आम सहमति बनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन इजरायल के वित्त मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री ने इस डील के खिलाफ वोट किया. यह बैठक उस समय हुई जब इजरायल की खुफिया एजेंसी शिन बेट के प्रमुख रोनन बार और मोसाद के प्रमुख डेविड बार्निया रातोंरात कतर के दोहा में डील पर हस्ताक्षर करने के बाद देश लौटे थे. टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, दोनों खुफिया अधिकारियों ने मंत्रियों से जल्द से जल्द डील को मंजूरी देने की अपील की थी और चेतावनी दी थी कि अगर कोई देरी हुई तो बंधकों की जान को खतरा हो सकता है.

कौन-कौन से लोग होंगे रिहा?

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, कुल 33 लोग रिहा होंगे. इनमें रोमी गोनन (23), एमिली डामारी (27), अर्बेल येहुद (29), डोरोन स्टाइनब्रेचर (31), एरियल बिबास (5), कफिर बिबास (2), शिरी सिल्बरमैन बिबास (33), लिरी अलबाग (19), करीना एरिएव (20), आगाम बर्गर (21), डैनियल गिल्बोआ (20), नामा लेवी (20) जैसे नाम शामिल हैं.

सुरक्षा कैबिनेट की मंजूरी के बाद

इनके अलावा, ओहद बेन-एमी (58), गादी मोशे मोसेस (80), कीथ सिगेल (65), ओफेर कैल्डेरोन (54), एली शाराबी (52), इट्ज़िक एल्गाराट (70), श्लोमो मंसूर (86), ओहद याहलोमी (50), ओडेड लिफ्शिट्ज (84), त्साही इदान (50) और 50 साल से कम उम्र के 11 अन्य पुरुषों के नाम भी इसमें शामिल हैं. इन लोगों में से कितने अभी जीवित हैं, इस बारे में जानकारी नहीं है.

calender
17 January 2025, 11:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag