मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में तीसरे चीते की मौत

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ़्रीका के नामीबिया से लाए गए एक और चीते की मौत हो गई। बता दें कि तीन महीने के अंदर ये तीसरी मौत है। 

Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में तीसरे चीते की मौत

Kuno National Park Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ़्रीका के नामीबिया से लाए गए एक और चीते की मौत हो गई। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता दक्षा की मौत हो गई है। वन अधिकारी के मुताबिक, कुनो में तीन माह के अंदर चीतों की यह तीसरी मौत है।

कूनो नेशनल पार्क में आपसी लड़ाई में दक्षा की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि उसके और दक्षा की नर चीता से भयंकर लड़ाई हुई थी, जिसने वह घायल हुई थी। यहां आपसी लड़ाई के बाद मादा चीता ने दम तोड़ दिया।

अब तक तीन चीतों की मौत

बता दें कि इससे पहले भी कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों की मौत हो चुकी है। इसमें से छह साल का उदय चीता जिसने पिछले महीने की दम तोड़ा था। वहीं एक साउथ अफ्रीका के नामिबिया से लाए गए चीते साशा की भी मौत हो गई थी। कुल मिलाकर अब तक कूनो नेशनल पार्क में अब तक तीन चीते दम तोड़ चुके हैं।

कूनो में अब 20 में से 17 चीते ही बचे

बता दें कि पहली बार में नामीबिया से 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया गया था। 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें बाड़े में रिलीज किया था। इनमें से एक मादा चीता साशा की किडनी में इंफेक्शन की वजह से मौत हो गई थी। इसके बाद 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते कूनो लाए गए थे। इनमें से एक नर चीता उदय की रविवार को मौत हो गई थी। इस तरह कुल 20 चीतों में से 3 की मौत जाने पर अब 17 चीते कूनो नेशनल पार्क में बचे है। हालांकि पहली खेप में नामीबिया से आई ज्वाला (पुराना नाम सियाया) ने हाल ही में 4 शावकों को जन्म दिया था।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag