टाटा हैरियर के इस फीचर के कारण शख्स की गई जान! CCTV में कैद हुआ हादसा
तमिलनाडु के तिरुपुर में हाल ही में खरीदी गई Tata Harrier EV की चपेट में आकर 45 वर्षीय सेंथिल की मौत हो गई, हादसे का कारण कार का Summon Mode बताया जा रहा है.

Tamil Nadu news: तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के अविनाशी इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां हाल ही में खरीदी गई Tata Harrier EV की चपेट में आकर 45 वर्षीय सेंथिल नामक व्यक्ति की मौत हो गई. सेंथिल ने दो हफ्ते पहले ही ये इलेक्ट्रिक SUV खरीदी थी. वो अविनाशी में बनियान की दुकान चलाते थे.
ये हादसा 14 अगस्त 2025 की शाम करीब 5:53 बजे हुआ, जब सेंथिल अपनी गाड़ी में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. बताया जा रहा है कि उस समय कार Summon Mode पर थी और ढलान पर खड़ी होने के कारण पीछे की ओर लुढ़क गई. इस दौरान गाड़ी के खुले दरवाजे से सेंथिल टकरा गए और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
कैसे हुआ ये हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, SUV उस समय Summon Mode पर थी, जो कि गाड़ी को रिमोट की मदद से आगे या पीछे चलाने की सुविधा देता है. हालांकि, Tata Motors ने बयान जारी कर कहा कि प्रारंभिक जांच से लग रहा है कि वाहन का मोटर चालू नहीं था और ढलान के कारण गाड़ी पीछे की ओर लुढ़क गई. कंपनी ने ये भी बताया कि गाड़ी किसी अज्ञात वस्तु से टकराने के बाद उछल गई, जिससे हादसा और गंभीर हो गया.
Tata Motors का आधिकारिक बयान
कंपनी ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि हमें इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिली है और हम दिवंगत के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं. हमारी पूरी टीम इस समय परिवार के साथ खड़ी है. हम मामले की सभी जरूरी जानकारी जुटा रहे हैं. Tata Motors ने ये भी स्पष्ट किया कि हादसे के बाद से Harrier EV अब भी परिवार के पास है और इसे चलाया भी गया है. कंपनी के अनुसार, अभी तक वाहन का औपचारिक निरीक्षण नहीं किया गया है.
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
सोशल मीडिया पर भी इस हादसे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. Reddit पर खुद को मृतक का रिश्तेदार बताने वाले एक यूजर ने दावा किया कि नई खरीदी गई टाटा हैरियर EV के Summon Mode की खराबी की वजह से मेरे रिश्तेदार की मौत हुई. अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है.
क्या है Summon Mode?
Tata Motors की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, Harrier.ev में दिया गया Summon Mode गाड़ी को रिमोट की मदद से आगे या पीछे चलाने की सुविधा देता है. ये फीचर खासतौर पर उन जगहों पर उपयोगी होता है, जहां पार्किंग की जगह बहुत कम होती है. यानी ड्राइवर को गाड़ी में बैठे बिना ही SUV को हिलाया-डुलाया जा सकता है.
हादसे के बाद बढ़ी सुरक्षा पर बहस
इस घटना ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के एडवांस फीचर्स की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. जहां एक तरफ कंपनी इसे तकनीकी खराबी मानने से इंकार कर रही है, वहीं स्थानीय लोग और परिजन Summon Mode को ही हादसे की वजह बता रहे हैं.


