score Card

पहलगाम हमले का बदला पूरा! ऑपरेशन महादेव में मास्टरमाइंड मूसा समेत 3 आतंकी ढेर

ऑपरेशन महादेव के तहत सेना को बड़ी सफलता मिली है. श्रीनगर के हरवन इलाके में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. बताया जा रहा है कि इन आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Operation Mahadev: श्रीनगर में सेना ने फिर एक बार अपने इरादे साफ कर दिए हैं. ऑपरेशन महादेव के तहत हुए जबरदस्त एनकाउंटर में पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इन मारे गए आतंकियों में इस हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

सूत्रों के अनुसार, श्रीनगर के हरवन इलाके में सोमवार को सुबह के समय जब सेना की गश्ती टीम क्षेत्र में थी तभी कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं. इसके बाद जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा. फिर एनकाउंटर शुरू हो गया जो कई घंटों तक चला. माना जा रहा है कि तीनों आतंकी मारे जा चुके हैं और इलाके में अब कोई आतंकवादी जीवित नहीं है.

कैसे हुआ ऑपरेशन महादेव?

ऑपरेशन महादेव की शुरुआत श्रीनगर के जवरवन रिज और महादेव रिज के बीच स्थित जंगलों में हुई. सुबह करीब 11 बजे सेना की एरिया डोमिनेशन पार्टी जब गश्त कर रही थी, तभी उन्हें तीन संदिग्ध आतंकियों की मूवमेंट दिखी. बिना देरी किए सेना ने कार्रवाई शुरू की और इलाके को घेर लिया गया.

सेना ने आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया, लेकिन जवाब में फायरिंग शुरू हो गई. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई जो दोपहर तक जारी रही. अभी तक सेना की ओर से मृतकों की संख्या को लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक तीनों आतंकी मारे जा चुके हैं.

मारा गया पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड आतंकी मूसा

सबसे बड़ी खबर यह है कि इस मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी वही मूसा है, जो 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. हालांकि सेना ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन खुफिया सूत्रों का कहना है कि मूसा की पहचान लगभग तय हो चुकी है. सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया है कि ऑपरेशन के बाद विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साझा की जाएगी.

पहलगाम में भयानक आतंकी हमला

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम में आतंकियों ने भयानक हमला किया था. सेना और पुलिस की वर्दी में आए आतंकियों ने पर्यटकों की बसों और गाड़ियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी.

हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में 15 प्वाइंट्स से घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था. सीआरपीएफ, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमों ने बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन हमलावर फरार हो गए थे. तभी से सुरक्षा एजेंसियां लगातार मूसा और उसके साथियों की तलाश कर रही थीं.

calender
28 July 2025, 01:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag